संसद में राहुल गांधी ने मारी आंख, फिर चर्चा में आई प्रिया प्रकाश
By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 July 2018 5:10:59
नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा की कार्यवाही जारी है। अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई होगी। संख्या बल में भारी सरकार ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाकर विपक्ष की मुहिम को ध्वस्त करने की कोशिश में है, वहीं विपक्ष असंतुष्ट दलों का साथ लेकर सरकार को हराने के लिए कमर कस चुका है। वही लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी आश्चर्य में डाल दिया।
48 मिनट का भाषण खत्म करने के बाद राहुल अपनी जगह से उठकर सत्ता पक्ष की तरफ आए और पहली पंक्ति में बैठे नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया। ये देखकर सदन में मौजूद सभी सदस्य आश्चर्यचकित रह गए। मोदी की प्रतिक्रिया भी कुछ ऐसी ही थी। हालांकि, जब राहुल जाने लगे तो मोदी ने उन्हें वापस बुलाया और पीठ भी थपथपाई। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी सीट पर बैठने के बाद आंख मारकर पीएम की तरफ इशारा किया। उनके ऐसा करते ही वह एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं। बीते दिनों साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था जिसमें वह आंख मारती हुई नजर आती हैं।
संसद में राहुल के आंख मारने की इस वीडियो की तुलना प्रिया प्रकाश के वायरल वीडियो से हो रही है। बता दें कि भाषण खत्म करने के बाद जब राहुल गांधी अचानक पीएम मोदी की सीट पर गए और उन्हें गले लगाया तो पूरा सदन भौंचक्का रह गया। पीएम को गले लगाने के बाद जब राहुल जा ही रहे थे तभी प्रधानमंत्री ने उन्हें वापस बुलाया और उनकी पीठ थपथपाई। सोशल मीडिया पर राहुल और प्रिया प्रकाश की वीडियो की एकसाथ तुलना करते हुए लोगों ने जमकर चुटकी ली है।