सीकर : अच्छी सोच के तहत जेल में दी जा रही अनपढ़ कैदियों को शिक्षा

By: Ankur Mon, 04 Jan 2021 4:42:17

सीकर : अच्छी सोच के तहत जेल में दी जा रही अनपढ़ कैदियों को शिक्षा

शिवसिंहपुरा जेल में इन दिनाें निरक्षर बंदियाें काे A,B,C और क,ख,ग सिखा रहे हैं। इसके पीछे उद्देश्य है कि अनपढ़ बंदी जब अपनी सजा पूरी कर घर जाए ताे साक्षरता की मदद से वे जीवन काे बेहतर दिशा दे सकें। इसके लिए जेल में राेज दाे घंटे की क्लास लगती है। जिनमें विचाराधीन निरक्षर बंदियाें काे जेल का स्टाफ या फिर बाकी पढे़-लिखे बंदी आखर ज्ञान कराते हैं। शिवसिंहपुरा जेल के डिप्टी जेलर अभिषेक ओला ने बताया कि वर्तमान में करीब 350 बंदी जेल में हैं।

इनमें 27 बंदी ऐसे हैं, जाे अपना नाम भी नहीं लिखा सकते। डीजी ने निर्देश दिए कि ऐसे बंदियाें काे साक्षर करना है। प्लान बनाकर इनकाे पढ़ाने की जिम्मेदारी जेल के स्टाफ व कुछ पढ़े-लिखे बंदियाें काे साैंपी। गुजरे दिनाें में 27 में से पांच-छह ऐसे बंदी हैं, जिनकाे अपना नाम लिखना आ गया है और वे थाेड़ा बहुत पढ़ भी लेते हैं।

बंदियाें काे पढ़ाने के लिए शुरुआत में जेल में पडे़ कबाड़ से उनके लिए लिखने का बाेर्ड बनाया। पाइप जाेड़कर उसकाे स्टेंड पर खड़ा किया। अब कुछ भामाशाह से इनके लिए स्लेट, बड़ते और पेन काॅपी जुटाने की व्यवस्था करवाई। अब जिला शिक्षा अधिकारी से बात की है ताे उन्हाेंने स्टेशनरी और नाेट बुक की सुविधा जुटाकर देने की बात कही है।

ये भी पढ़े :

# सर्द हवाओं ने किसानों को और बनाया मजबूत, टिकरी से शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचे 7 हजार किसान

# किसान आंदोलन : गहलोत-पायलट ने साधा मोदी, शाह और संघ पर निशाना

# कानपुर: पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस

# अमरोहा: मवेशियों से भरा कंटेनर खाई में गिरा, छह लोगों की मौत, 15 घायल

# बिहार: 18 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या, अपराधियों ने प्राइवेट पार्ट को भी पहुंचायी क्षति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com