राफेल सौदे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए आरोप, तो पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री ने कही यह बात
By: Priyanka Maheshwari Fri, 12 Oct 2018 08:24:48
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राफेल डील Rafale Deal को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी PM Modi पर निशाना साधा है। राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर इस पूरे सौदे में घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सत्ता में आए थे और वही अब इन आरोपों से जूझ रहे हैं। उन पर आरोप लगा है, उन्हें इस मामले पर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पीएम इस मामले पर बोल नहीं पा रहे हैं तो वह इस्तीफा दे दें। उन्होंने कहा कि राफेल डील साफतौर पर रक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार का मामला है। इस भ्रष्टाचार को समझने के लिए सारी चीजें सामने हैं। धीरे-धीरे इस सौदे की गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। राफेल सौदे पर जारी घमासान में अब पाकिस्तान Pakistan के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक भी कूद पड़े हैं। दरहसल, हमान मलिक अब पाकिस्तान की सियासत में उतने प्रासंगिक नहीं रह गये हैं और यही वजह है कि वह मीडिया कवरेज पाने और राहुल गांधी का अटेंशन पाने के लिए ऐसा कर रहे है। पाकिस्तान के रहमान मलिक ने दो ट्वीट कर कहा है कि जेट घोटाले पर उनके शुरुआती खुलासे अब सही हो रहे हैं और राहुल गांधी पीएम मोदी को एक्सपोज करने के लिए सही रणनीति अपना रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में एक ओर जहां राफेल पर राहुल की स्ट्रेटजी को सराहा, वहीं पीएम मोदी पर घोटाले का आरोप लगाया।
रहमान ने ट्वीट किया-
- जेट घोटाले पर मेरे शुरुआती खुलासे सच हो रहे हैं। फ्रांसीसी कंपनी के आंतरिक दस्तावेज पीएम मोदी को और अधिक परेशानी में डालेगी। ऐसा लगता है कि राहुल गांधी भारतीय सुप्रीम कोर्ट के एक ईमानदार जज द्वारा जेट गेट की जांच के लिए संसद में एक प्रस्ताव पेश कर सकते हैं। राहुल गांधी जनता का समर्थन हासिल कर रहे हैं।
I think RG is following good strategy to Expose PM Modi the supporter of RSS.I warn India not to allow RSS to become a bigger monster than Taliban.Indian RSS Talibans may become more lethal than alQueda to save PM Modi. Indian Media partly is under pressure not to expose PM Modi https://t.co/FnwNk59vFY
— Senator Rehman Malik (@SenRehmanMalik) October 11, 2018
सीनेटर रहमान मलिक ने एक और ट्वीट में कहा कि-
- मुझे लगता है कि राहुल गांधी संघ के समर्थन वाले पीएम मोदी को एक्सपोज करने के लिए सही रणनीति को फॉलो कर रहे हैं। मैं भारत को सतर्क करता हूं आरएसएस को तालिबान से बड़ा दैत्य बनने की इजाजत न दे। पीएम मोदी को बचाने के लिए भारतीय आरएसएस अलकायदा से भी बड़ा घातक हो सकता है। भारतीय मीडिया आंशिक रूप से दबाव में है कि प्रधानमंत्री मोदी का पर्दाफाश न करे।
दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं है कि रहमान मलिक राहुल गांधी के समर्थऩ में पहली बार ट्वीट किया हो। रहमान मलिक इससे पहले भी राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं। माना जाता है कि वह राहुल गांधी का अटेंशन पाने के लिए रहमान मलिक लगाताटर राफेल और राहुल गांधी की तारीफ में ट्वीट करते रहते हैं। इससे पहले अपने ट्वीट में कहा कि वह (राहुल गांधी) भारत के भावी प्रधानमंत्री हैं, इसलिए लोगों को उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने संवाददाता सम्मेलनों में अर्थपूर्ण बातें करते हैं। पीएम मोदी उनसे डरे हुए हैं। उनके ट्वीट का तमाम लोगों ने कड़ा विरोध किया। बहरहाल, पाकिस्तान की ओर से ऐसी प्रतिक्रियाओं पर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर रही है और वह कांग्रेस पर पाकिस्तान के समर्थन हासिल होने का आरोप लगाती रहती है और इसका ज्यादा फायदा बीजेपी को ही मिलता है। बीजेपी ऐसे बयानों के बाद कांग्रेस पर हमलावर हो जाती है और पाकिस्तान के समर्थन का आरोप लगाती रहती है।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को दसॉल्ट को लेकर मीडियापार्ट के नये खुलासे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। उस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अनिल अंबानी जी 45000 करोड़ रुपये के कर्जे में हैं। 10 दिन पहले कंपनी खोली और प्रधानमंत्री जी ने 30,000 करोड़ रुपया हिन्दुस्तान की जनता का पैसा, एयरफोर्स का पैसा अनिल अंबानी की जेब में डाला है। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे आरोप लग रहे हैं कि भारत के प्रधानमत्री भ्रष्ट हैं तो इस पर पीएम को जवाब देना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी दूसरे संदर्भ में और भी सूचनाएं आएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया पर भी दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं। युवा रोजगार खोज रहे हैं और प्रधानमंत्री जी अनिल अंबानी जी की चौकीदारी कर रहे हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश में मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार का है और प्रधानमंत्री जी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। यह भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार का सीधा मामला है।
RG is ur next PM therefore respect him.
— Senator Rehman Malik (@SenRehmanMalik) September 24, 2018
I in humble capacity all alone have exposed your RAW / PM Modi in the world & the world media is paying more attention to my substantive evidence based tweets agst PM Modi not your abuses to me.Stop abusing &grow up dear Indian abusers https://t.co/U1A2BJ1V6Z
RG is ur next PM therefore respect him.
— Senator Rehman Malik (@SenRehmanMalik) September 24, 2018
I in humble capacity all alone have exposed your RAW / PM Modi in the world & the world media is paying more attention to my substantive evidence based tweets agst PM Modi not your abuses to me.Stop abusing &grow up dear Indian abusers https://t.co/U1A2BJ1V6Z