भारत में PUBG Mobile से हटेगा बैन!

By: Pinki Tue, 08 Sept 2020 12:58:39

भारत में PUBG Mobile से हटेगा बैन!

भारत सरकार ने बीते 2 सितंबर को भारत में PUBG Mobile समेत 118 ऐप्स को बैन कर दिया है। इस गेम को अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों से हटा दिया गया है। PUBG का कंप्यूटर वर्जन बैन नहीं किया गया है, क्योंकि PUBG पीसी में चीन का स्टेक नहीं है। PUBG मोबाइल में चीन की कंपनी टेंसेंट का बड़ा स्टेक है या यों कहें कि PUBG मोबाइल टेंसेंट का ही है। अब भारत में बैन होने के बाद जो PUBG की मेन साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन भारत में टेंसेंट से अलग हो रही है।लेटेस्ट डेवेलपमेंट को देखते हुए PUBG कॉर्पोरेशन ने तय किया है कि अब भारत में PUBG मोबाइल का फ्रेंचाइज टेंसेंट को नहीं दिया जाएगा। आगे PUBG कॉर्पोरेशन ही भारत में PUBG मोबाइल का पब्लिशिंग की ज़िम्मेदारी लेगी।

PUBG कॉर्पोरेशन ने ये तय किया है कि अब भारत में PUBG मोबाइल के लिए टेंसेंट को ऑथराइज्‍ड नहीं करेगी। यानी अब भारत में PUBG मोबाइल का पब्लिशर टेंसेंट नहीं होगा। भारत में PUBG मोबाइल के लिए सभी तरह का पब्लिशिंग राइट PUBG कॉर्पोरेशन के पास होगा जो साउथ कोरिया की कंपनी है। PUBG की तरफ़ से ये भी साफ़ कर दिया गया है कि पबजी मोबाइल गेम साउथ कोरियन पबजी कॉर्पोरेशन का हिस्सा है और इस पर कंपनी का पूरा अधिकार है।

कंपनी ने कहा है कि PUBG मोबाइल प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) का एक वर्जन है जिसे साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने डेवेलप किया है।

pubg,pubg banned,pubg banned in india ,PUBG मोबाइल

क्या पबजी मोबाइल से बैन हट सकता है?

चूंकि पबजी बैन को लेकर सरकार ने कहा था कि डेटा, प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज़ से इस गेम से ख़तरा है। ऐसे में अब जब चीनी कंपनी को इससे अलग कर दिया जाएगा तो इस गेमिंग ऐप से बैन भी हटाया जा सकता है। फ़िलहाल न तो पबजी की तरफ़ से और न ही सरकार की तरफ़ से इस गेम से बैन हटाने को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी किया गया है।

बैन के बाद भी खेल सकते हैं PUBG

आपको बता दे, मोबाइल में पबजी या पबजी लाइट ऐप इंस्‍टॉल है, तो वह काम करना बंद कर चुका होगा या जल्‍द काम करना बंद कर देगा। मगर PUBG अभी भी PC, PS4 और Xbox पर उपलब्ध है। ऐप और पीसी का गेम प्ले लगभग एक जैसा ही है, यानी इसमें आपको ज्‍यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।

दरअसल, कोरिया की BlueHole के मालिकाना हक वाले PUBG कॉर्पोरेशन ने सबसे पहले PUBG गेम को विंडोज प्लेटफॉर्म के लिए (PUBG PC) पेश किया था। इसी फर्म ने पबजी का Sony PS4 और Microsoft Xbox One वर्जन PUBG Console भी लॉन्‍च किया है।

पबजी की पॉप्‍युलैरिटी को देखते हुए चीन की Tencent Games ने BlueHole से पबजी के मोबाइल वर्जन के लिए लाइसेंस ले लिया। इसके बाद चीन की कंपनी ने ऐंड्रॉयड और iOS के लिए पबजी मोबाइल लॉन्‍च किया। PUBG PC और PUBG कंसोल का गेम सर्वर और सभी रिसोर्स कोरिया से बाहर, लेकिन चीन में नहीं हैं। इसी वजह से अभी इन दोनों वर्जन पर भारत में बैन नहीं लगा है।

देने पड़ेंगे पैसे

PUBG Mobile और PUBG लाइट की तरह PUBG PC, PUBG PS4 और PUBG Xbox फ्री नहीं हैं। PUBG PC की कीमत करीब 1,000 रुपये है। हालांकि, यह कीमत बदलती भी रहती है। PUBG PS4 के लिए 1,499 रुपये और PUBG Xbox के लिए 1,300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com