श्रीनगर : 'PUBG' ने ली एक और जान, 19 साल के युवक की खेलते-खेलते हुई मौत

By: Pinki Sat, 27 July 2019 09:36:52

श्रीनगर : 'PUBG' ने ली एक और जान, 19 साल के युवक की खेलते-खेलते हुई मौत

PUBG यानी कि Player Unknowns Battle grounds ऑनलाइन गेम युवाओं के बीच जितना लोकप्रिय हुआ है उतना ही यह जानलेवा भी बन चुका है। देश में ऑनलाइन वीडियो गेम पबजी की वजह से एक और जान चली गई है। मोबाइल फोन पर 'पबजी' खेलते समय जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाले एक 19 साल के युवक की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार रात की है जब कानिपोरा इलाके के असीम बशीर अपने दोस्त के घर श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके चानापोरा गया हुआ था। लेकिन वह 25 और 26 जुलाई की रात के बीच गेम खेलते समय कथित तौर पर बेहोश हो गया। सूत्रों ने कहा, 'उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।'

death,online game,pubg,asim bashir,jammu and kashmir,mobile,game,player unknowns battle grounds,pubg news in hindi,news,news in hindi ,पबजी

पहले भी हो चुकी है मौतें

- मध्य प्रदेश के नीमच में इस गेम ने एक युवक की जान ले ली थी। लगातार 6 घंटे से पबजी खेल रहे फुरकान कुरैशी नाम के लड़के की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।

- 26 मार्च को ही तेलंगाना में पबजी गेम की वजह से एक 20 साल के लड़के की मौत हो गई थी। वो लगातार 45 दिनों से पबजी खेल रहा था जो उसकी मौत की वजह साबित हुई। लगातार पबजी खेलते रहने की वजह से उसे गर्दन में दर्द शुरू हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक 18 साल का युवक पबजी खेलने के लिए अपने घरवालों से महंगा मोबाइल फोन खरीदकर देने की मांग कर रहा था। जब परिजनों ने फोन देने से मना कर दिया तो युवक ने गुस्से में आत्महत्या कर ली।

death,online game,pubg,asim bashir,jammu and kashmir,mobile,game,player unknowns battle grounds,pubg news in hindi,news,news in hindi ,पबजी

- मुंबई जैसा ही एक और मामला तेलंगाना में भी सामने आया था जब माता पिता ने अपने बेटे को पबजी खेलना छोड़कर परीक्षा की तैयारी करने को कहा तो इससे दुखी होकर छात्र ने मौत को गले लगा लिया।

- दिल्ली के वसंत विहार इलाके में तो एक लड़के पर पबजी का ऐसा खुमार चढ़ा कि खेलने से मना किया तो मां बाप की ही हत्या कर दी। पबजी की ऐसी लत उसे युवक को लगी थी सारा कामधाम छोड़कर पूरे दिन उसी में लगा रहता था।

इन राज्यों में बैन

ऑनलाइन गेम पबजी से मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखकर कई राज्यों ने सबक लेते हुए इस पर बैन लगा दिया। पंजाब, गुजरात समेत दूसरे राज्यों ने अभी इस गेम पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। पंजाब और गुजरात में भी पबजी की वजह से कई लोगों की जान अब तक जा चुकी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com