श्री गंगानगर में सभी आय वर्गों हेतु 359 भूखण्ड, अटरू में 101 एवं नैनवा में 66 भूखण्ड सृजित

By: Priyanka Maheshwari Fri, 16 Mar 2018 4:30:18

श्री गंगानगर में सभी आय वर्गों हेतु 359 भूखण्ड, अटरू में 101 एवं नैनवा में 66 भूखण्ड सृजित

राजस्थान आवासन मण्डल की परियोजना समिति की बैठक मण्डल अध्यक्ष श्री श्रीचन्द कृपलानी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें 18 प्रकरणों पर विचार विमर्श कर आमजन के आवास निर्माण हेतु निर्णयों का अनुमोदन किया गया।

आवासन आयुक्त श्री प्रीतम बी. यशवंत ने बताया कि श्री गंगानगर की नई आवासीय योजना में सभी आय वर्गों हेतु 359 भूखण्ड एवं नैनवा आवासीय योजना बूंदी में अल्प एव आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग हेतु 65 भूखण्ड एवं अटरू में 101 भूखण्ड सृजित करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि नैनवा आवासीय योजना, बूंदी में घरोंदा योजना में 17, आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग हेतु 25, अल्प आय वर्ग हेतु 12, मध्यम आय वर्ग हेतु 11, भूखण्ड सृजित करने का निर्णय किया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में नई आवासीय योजना श्री गंगानगर में सभी आय वर्गों हेतु 359 भूखण्ड सृजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आवासीय योजना जैसलमेर में सामुदायिक भवन के नियोजन का अनुमोदन किया गया।

बैठक में राष्ट्रीय आयुष योजना के माध्यम से प्रतापनगर सेक्टर 10, जयपुर में 3000 वर्गमीटर भूमि पर स्थापित चिकित्सालय में 50 शैयाओं की स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।
बैठक में अटरू आवासीय योजना के मानचित्र में आरक्षित स्थल पर मध्यम आय वर्ग के 41 तथा अल्प आय वर्ग हेतु 60 भूखण्ड सृजित करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में सचिव श्री अनिल कौशिक, विशिष्ठ सहायक नगरीय विकास मंत्री श्री अरूण हसीजा, मुख्य नगर नियोजक श्रीमती इन्दिरा, मुख्य अभियन्ता श्री के.सी. मीणा, श्री जी.एस. बाघेला, श्री के.के. माथुर तथा अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री एस.एल. सेठी एवं वरिष्ठ नगर नियोजक श्री मृणाल जोशी उपस्थित थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com