पावर प्रोफाइल 2018 : Linkedin किंग बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सबसे अधिक बार देखी गई प्रोफाइल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 24 Aug 2018 08:16:28

पावर प्रोफाइल 2018 : Linkedin किंग बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सबसे अधिक बार देखी गई प्रोफाइल

लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी PM Narendra Modi के सोशल मीडिया के बादशाह हैं। यह बात भारत ही नहीं विदेश में भी लागू होती है। पीएम मोदी आज विश्व के सबसे ताकतवर और लोकप्रिय नेताओं के क्रम में सबसे शीर्ष पर हैं। आए दिन प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर नया कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं। पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफार्म लिंक्डइन Linkedin का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra उन शीर्ष दो लोगों में शामिल हैं जिनके बारे में लिंक्डइन पर सर्वाधिक बार देखा गया। लिंक्डइन के पांचवें संस्करण ‘इंडियाज 'पावर प्रोफाइल 2018’ में बायोकॉन की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ, पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, शियोमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन समेत अन्य शामिल हैं।

pm narendra modi,priyanka chopra,linkedin ,नरेन्द्र मोदी,प्रियंका चोपड़ा,लिंक्डइन

सूची किसी तरह की रैंकिंग पर आधारित नहीं

- पोर्टल ने बाद में स्पष्ट किया कि यह सूची किसी तरह की रैंकिंग पर आधारित नहीं है, बल्कि यह ऐसे लोगों की सूची है जिनका प्रोफाइल अन्य लोगों द्वारा अधिक बार देखा गया है।
- सालाना सूची में उन लोगों के नाम हैं जिनके ‘प्रोफाइल’ को सर्वाधिक पेशेवरों ने देखा। इसे आठ श्रेणियों मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), वित्त, लिंक्डइन इनफ्लुएंशर, इंटरनेट, मानव संसाधन, विपणन तथा विज्ञापन तथा हाल में पेश सामाजिक प्रभाव श्रेणी में रखा गया है।
- लिंक्डइन 2017-18 के बीच देखी गई पृष्ठभूमि के आधार पर शीर्ष 73 पेशेवरों की सूची तैयार की है।

pm narendra modi,priyanka chopra,linkedin ,नरेन्द्र मोदी,प्रियंका चोपड़ा,लिंक्डइन

- ये पेशेवर उद्योग विशेषज्ञ हैं, जो प्रभावशाली पेशेवर ब्रांड तथा जनमत को प्रभावित करने वाले नेता बने।
- इस साल द इंटरनेट और प्रौद्योगिकी श्रेणियों में फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बिन्नी बंसल, एच एंड एम इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक जे एनोला, मिन्त्रा तथा जाबोंग के सीईओ अनंत नारायणन के नाम पहली बार शामिल किये गये हैं।
- वहीं महिलाओं में नासकॉम की अध्यक्ष देवज्ञानी घोष (प्रौद्योगिकी), गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की चेयरपर्सन निसाबा गोदरेज तथा लिटिल ब्लैक बुक की सीईओ और संस्थापक सुचिता सालवान (इंटरनेट) शामिल हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com