दिल्ली : 59 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, बढ़ी हुई कीमतें 1 अक्टूबर से होगी लागू
By: Priyanka Maheshwari Sun, 30 Sept 2018 11:21:15
पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों ने जहा आम आदमी की कमर तोड़ रखी वही अब खबर आई है कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपए बढ़कर 502.4 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्टूबर में 59 रुपए महंगा हो गया। इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोतरी खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है।
कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ेगा। इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है।
अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपये थी।
विमान ईंधन भी 2650 रुपये किलोलीटर हुआ महंगा
उधर विमान ईंधन (एटीएफ) की घरेलू दर में 2650 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा किया गया है। बढ़े हुए दाम एक अक्टूबर से लागू होंगे। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की एक विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई में एटीएफ का भाव 2650 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ गया है। एक किलोलीटर में 1000 लीटर होता है।
बता दें कि सरकार रसोई गैस की सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाती है। हालांकि, उपभोक्ता को सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदना होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम की घट बढ़ केसाथ सब्सिडी राशि में भी बदलाव होता है। नियमों के मुताबिक एलपीजी पर जीएसटी का भुगतान सिलेंडर के बाजार मूल्य पर करना होगा। मूल्य की घट-बढ़ पर सब्सिडी का भुगतान सरकार करेगी लेकिन कर का भुगतान उपभोक्ता को ही करना होता है।