मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजस्थान फेस्टिवल 2018 की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

By: Priyanka Maheshwari Thu, 22 Mar 2018 9:48:38

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजस्थान फेस्टिवल 2018 की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

जयपुर। मुख्य सचिव श्री एन.सी. गोयल की अघ्यक्षता में शासन सचिवालय में गुरूवार को राजस्थान फेस्टिवल 2018 की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर श्री गोयल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्थान फेस्टिवल के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगा रंग कार्यक्रमों से आमजन को अधिक से अधिक जोड़ा जाना आवश्यक है।

मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों एवं इवेंट एजेन्सियों से राजस्थान फेस्टिवल के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी लेते हुए उन्हें आपसी सामंजस्य से कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।

rajasthan festival 2018,rajasthan news ,राजस्थान फेस्टिवल 2018,राजस्थान न्यूज़

बैठक में पर्यटन विभाग के ए.सी.एस. डॉ. सुबोध अग्रवाल ने राजस्थान फेस्टिवल की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। विभिन्न विभागों ने 28 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले तीन दिवसीय राजस्थान फेस्टिवल के समय होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर श्री संजय गल्होत्रा ने बताया कि राजस्थान फेस्टिवल के दौरान सुरक्षा, यातायात एवं वाहनों की पार्किंग के संबंध में समूची व्यवस्था की जा रही है। विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों ने इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लेजर शो, कत्थक नृत्य, कव्वालियां, शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल, साइकिल मैराथन, थियेटर ओलम्पिक, टेटू शो, मेगा इवेन्ट कन्सर्ट आदि की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

rajasthan festival 2018,rajasthan news ,राजस्थान फेस्टिवल 2018,राजस्थान न्यूज़

बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों उपस्थित थे।

rajasthan festival 2018,rajasthan news ,राजस्थान फेस्टिवल 2018,राजस्थान न्यूज़

rajasthan festival 2018,rajasthan news ,राजस्थान फेस्टिवल 2018,राजस्थान न्यूज़

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com