KXIP vs MI : दिग्गजों से भरी है दोनों टीम, यह हो सकती हैं आज की प्लेइंग इलेवन

By: Ankur Thu, 01 Oct 2020 1:11:48

KXIP vs MI : दिग्गजों से भरी है दोनों टीम, यह हो सकती हैं आज की प्लेइंग इलेवन

आज गुरुवार को अबू धाबी में दोनों घायल टीम का मुकाबला होगा। हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की जो कि दोनों टीम अपना पिछला मुकाबला हारकर आज जीत पाने के लिए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी। दोनों ही टीम में कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी हैं जो इस खेल को रोमांचक बनाएंगे। फिलहाल अंक तालिका में दोनों ही दो-दो अंकों के साथ क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर काबिज हैं। दोनों टीम जीत पाकर अंकतालिक में अपने पॉइंट्स बढ़ाना चाहेगी। आज इस कड़ी में हम आपको आज की दोनों टीम की संभावित एकादश के बारे में बताने जा रहे हैं।

मुंबई इंडियंस संभावित एकादश

मुंबई के स्टार खिलाड़ी अभी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। उसकी गेंदबाजी भी कमजोर दिखी है। ऐसे में पंजाब के खिलाफ कुछ बदलाव हो सकते हैं। टीम की तरफ से क्विंटन डीकॉक और रोहित शर्मा फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या का खेलना भी लगभग तय है। गेंदबाजी में राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह भी मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि जेम्स पैटिंसन की जगह नाथन कूल्टर नाइल को मौका मिल सकता है।

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन
विकेटकीपर: क्विंटन डीकॉक
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज: राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर नाइल

किंग्स इलेवन पंजाब संभावित एकादश

टीम के ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अच्छी फॉर्म में हैं और फिर से ओपनिंग करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, जेम्स नीशम, सरफराज खान पर फिर से टीम भरोसा जता सकती है। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल का भी खेलना लगभग तय है।

बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, निकोलस पूरन
विकेटकीपर: केएल राहुल
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम
गेंदबाज: रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉट्रेल

ये भी पढ़े :

# KXIP vs MI : दोनों ही टीम हारी हैं अपना पिछला मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

# KKR vs RR : राजस्थान को हराने में कोलकाता के इन 5 खिलाडियों का प्रदर्शन रहा बेहतरीन

# IPL 2020 : ICC नियम तोड़ने पर राजस्थान के उथप्पा को मिली चेतावनी, गेंद पर लार लगाने का आरोप

# IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयर अय्यर पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com