उदयपुर : घर के बाहर ही कार में बैठ युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

By: Ankur Tue, 05 Jan 2021 1:10:42

उदयपुर : घर के बाहर ही कार में बैठ युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पुरोहिताें की मादड़ी, यूआईटी कॉलोनी में तीन दिन पहले 30 साल के युवक दिलीप पुत्र धनराज शर्मा ने अपने घर के बाहर ही कार में बैठकर जहर खा लिया था। इसके बाद परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल ले गए। जहां तीन दिन बाद उपचार के दौरान रविवार रात को युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

नए साल के चार दिन में आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 1 जनवरी काे सवीना थाना क्षेत्र में अपर्ण अपार्टमेंट की छत से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि दिलीप के पिता ने बताया कि 1 जनवरी की शाम 5:30 बजे बेटे का फाेन आया और वह बाेला-घर के बाहर कार में बैठा हूं और जहर खा लिया है।

परिवार के सदस्य तुरंत दिलीप काे एमबी हाॅस्पिटल लेकर गए। बाद में निजी हाॅस्पिटल लेकर गए। निजी हाॅस्पिटल में उपचार के बाद 3 जनवरी काे फिर से एमबी हाॅस्पिटल ले गए। जहां उपचार के दाैरान रात करीब 10 बजे माैत हाे गई। शव काे माेर्चरी में रखवाया और सुबह पुलिस ने पाेस्टमार्टम कराया। थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि पूछताछ के अनुसार दिलीप घर पर काेचिंग सेंटर चलाता था। परिजनाें के अभी बयान नहीं हुए।

ये भी पढ़े :

# श्रीगंगानगर : होटल के कमरे में फंदा लगा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा मैं नहीं बन सका अच्छा भाई और बेटा

# भीलवाड़ा : 17 जनवरी को 5 साल तक के सभी बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की दवा

# उदयपुर : अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का अधजला शव, इलाके में फैली सनसनी

# जयपुर : नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में अब नहीं सुनने को मिलेगी बेगम की दहाड़, पैरालाइसिस से थी पीड़ित

# कोटा : पुलिस को गच्चा देकर अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर से भागा था आरोपी, मांगरोल से हुआ गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com