सवा सौ करोड़ देशवासी आ जाएं तो 'स्वच्छ भारत' का सपना जरुर पूरा होगा : पीएम नरेंद्र मोदी
By: Priyanka Maheshwari Mon, 02 Oct 2017 1:04:36
आज पूरा देश गांधी जयंती मना रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर आज विज्ञान भवन में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन साल पहले 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत की थी। 'स्वच्छ भारत अभियान' के तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने कहा, 'एक लाख गांधी जी आ जाएं, 1 हजार मोदी आ जाएं तो भी स्वच्छता का सपना पूरा नहीं हो सकता, लेकिन सवा सौ करोड़ देशवासी आ जाएं तो पूरा हो जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन साल पहले मैं अमेरिका में था, 1 अक्टूबर रात देर से आया और 2 अक्टूबर को झाड़ू लगाना शुरू कर दिया।
पीएम मोदी ने गुजरात के अपने एक तजुर्बे को भी साझा किया, उन्होंने बताया, 'राजनीति में आने से पहले मैंने संगठन में रहकर भी सफाई के लिए काम किया, हमने पैसा इक्ट्ठा कर गुजरात में एक गांव को गोद लिया था और उसमें स्वच्छता की व्यवस्था करवाई थी।
पीएम मोदी ने ये भी बताया, 'पूरे गांव में हमने टॉयलेट बनवाए थे, लेकिन बाद में जब मैं वहां गया तो देखा वहां पर बकरियां बंधी हुई थी। लेकिन इसके बावजूद हमें काम करना है। समाज का सहयोग जरूरी है। सरकार सोचे कि हम इमारतें बना देंगे और टीचर दे देंगे तो सब कुछ ठीक हो जाएगा तो ऐसा नहीं है। घरवाले अगर बच्चे को स्कूल नहीं भजेंगे तो शिक्षा का प्रसार कैसे होगा। समाज की भागीदारी बहुत जरूरी है।