51वीं मन की बात: पीएम मोदी बोले- कुंभ की दिव्यता से भारत की भव्यता पूरी दुनिया में अपना रंग बिखेरेगी

By: Pinki Sun, 30 Dec 2018 12:34:04

51वीं मन की बात: पीएम मोदी बोले- कुंभ की दिव्यता से भारत की भव्यता पूरी दुनिया में अपना रंग बिखेरेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों को संबोधित कर रहे है। ये इस कार्यक्रम का 51 वां संस्करण है, इससे पहसे पीएम मोदी ने अपने मन की बात 25 नवंबर को की थी, साल 2014 से शुरू हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी न सिर्फ अपने मन की बात देश के सामने रखते हैं बल्कि आम लोगों से सुझाव और विचार भी मांगते हैं उसके बाद उन सभी विचारों और सुझावों को कार्यक्रम में भी शामिल किया जाता है। रेडियो के जरिए 'मन की बात' कार्यक्रम के रूप में सीधे संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था।

- मेरे प्यारे देशवासियो, साल 2018 खत्म होने वाला है। हम 2019 में प्रवेश करने वाले हैं। स्वाभाविक रूप से ऐसे समय,बीते वर्ष की बातें चर्चा में होती हैं, तो आने वाले वर्ष के संकल्प की भी चर्चा सुनाई देती है। चाहे व्यक्ति का जीवन हो, समाज का जीवन हो, राष्ट्र का जीवन हो – हर किसी को पीछे मुड़कर के देखना भी होता है और आगे की तरफ जितना दूर तक देख सकें,देखने की कोशिश भी करनी होती है और तभी अनुभवों का लाभ भी मिलता है और नया करने का आत्मविश्वास भी पैदा होता है। हम ऐसा क्या करें जिससे अपने स्वयं के जीवन में बदलाव ला सकें और साथ-ही-साथ देश एवं समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें।आप सबको 2019 की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

- इस दिसम्बर में हमने कुछ असाधारण देशवासियों को खो दिया। 19 दिसम्बर को चेन्नई के डॉक्टर जयाचंद्रन का निधन हो गया।डॉक्टर जयाचंद्रन को प्यार से लोग ‘मक्कल मारुथुवर’कहते थे क्योंकि वे जनता के दिल में बसे थे। डॉक्टर जयाचंद्रन गरीबों को सस्ते-से-सस्ता इलाज उपलब्ध कराने के लिए जाने जाते थे।लोग बताते हैं कि वे मरीजों के इलाज के लिए हमेशा ही तत्पर रहते थे। अपने पास इलाज के लिए आने वाले बुजुर्ग मरीजों कोवोआने-जाने का किराया तक दे देते थे।मैंने thebetterindia.com website में समाज को प्रेरणा देने वाले उनके अनेक ऐसे कार्यों के बारे में पढ़ा है।

- 25 दिसम्बर को कर्नाटक की सुलागिट्टी नरसम्मा के निधन की जानकारी मिली। सुलागिट्टी नरसम्मा गर्भवती माताओं-बहनों को प्रसव में मदद करने वाली सहायिका थीं। उन्होंने कर्नाटक में, विशेषकर वहां के दुर्गम इलाकों में हजारों माताओं-बहनों को अपनी सेवायें दीं। इस साल की शुरुआत में उन्हें ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया था। डॉ. जयाचंद्रन और सुलागिट्टी नरसम्मा जैसे कई प्रेरक व्यक्तित्व हैं,जिन्होंने समाज में सब की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

- प्रधानमंत्री ने मन की बात के माध्यम से बताया कि इस वर्ष 150 से ज्यादा देश के लोगों के कुंभ में पहुंचने की संभावना है। कुंभ की दिव्यता से भारत की भव्यता पूरी दुनिया में अपना रंग बिखेरेगी। कुंभ की जोरो शोरों से चल रही तैयारियों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री ने अपने प्रयागराज जाने और इंटिग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण करने के बारे में चर्चा की जिससे श्रद्धालुओं को काफी मदद होगी।

- 15 जनवरी से प्रयागराज में आरंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेला के आयोजन पर प्रधानमंत्री जी ने उत्साह दिखाते हुए मन की बात में इसकी भव्यता और विशालता का विवरण किया व कहा 'कुंभ का स्वरूप विराट होता है- जितना दिव्य उतना ही भव्य' कुंभ मेले में आस्था और श्रद्धा का जन-सागर उमड़ता है। एक साथ एक जगह पर देश-विदेश के लाखों करोड़ों लोग जुड़ते हैं। कुंभ की परंपरा हमारी महान सांस्कृतिक विरासत से पुष्पित और पल्लवित हुई है।

- प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को आने वाले त्योहारों एवं नए साल की शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि "उत्सवों पर ली गई तस्वीरों को सबके साथ शेयर करें ताकि भारत की विविधता और भारतीय संस्कृति की सुन्दरता को हर कोई देख सके"।

- प्रधानमंत्री ने त्योहारों पर आधारित कैलेंडर की चर्चा करते हुए कहा "चन्द्रमा और सूर्य की गति पर आधारित, चन्द्र और सूर्य कैलेंडर के अनुसार पर्व और त्योहारों की तिथि निर्धारित होती है व कई क्षेत्रों में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार भी त्योहार मनाये जाते हैं। हमारे त्योहार हमें नदियों एवं जल का संरक्षण करने की ओर अग्रसर करते हैं और छठ एवं मकर संक्रान्ति जैसे पर्व हमें सूर्य की उपासना व सामाजिक मूल्यों की शिक्षा भी देते हैं।"


- प्रधानमंत्री ने किसानों को त्योहारों की बधाई दी एवं ‘विविधता में एकता’ तथा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का जिक्र करते हुए कहा कि 'भारतवर्ष के पर्व प्रकृति से कितनी निकटता से जुड़े हुए हैं।

- प्रधानमंत्री ने कहा "अगर संकल्प में सामर्थ्य है, हौसले बुलंद हैं तो रुकावटें खुद ही रुक जाती हैं। कठिनाइयां कभी रुकावट नही बन सकती हैं। अनेक ऐसे उदाहरण जब हम सुनते हैं तो हमें भी अपने जीवन में प्रतिपल एक नयी प्रेरणा मिलती है।"

- 16 साल की रजनी ने जूनियर महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। पुणे की 20 साल की वेदांगी कुलकर्णी साइकल से दुनिया का चक्कर लगाने वाली सबसे तेज एशियाई बन गयी हैं। पीएम ने इन सभी बेटियों को सराहा और उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

- मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक साथ तीन लाख से ज्यादा लोग सफाई अभियान में जुटे। स्वच्छता के इस महायज्ञ में नगर निगम, स्वयं सेवी संगठन, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, जबलपुर की जनता-जनार्दन, सभी ने बढ़-चढ़ करके भाग लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 25 नवंबर को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 50वें संस्‍करण के जरिये देशवासियों को संबोधित किया था। इसमें पीएम मोदी ने कहा था कि मन की बात 130 करोड़ भारतीयों के मन की आवाज है। भारत का मूल-प्राण राजनीति अथवा राजशक्ति नहीं है बल्कि भारत का मूल-प्राण समाजनीति और समाज-शक्ति है।

उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में संविधान निर्माताओं को याद किया था। साथ ही मन की बात कार्यक्रम की सफलता के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया था। 2014 में प्रसारित इस कार्यक्रम के पहले अंक में प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से कहा था कि वे कम से कम खादी के एक उत्पाद का प्रयोग करें ताकि गरीब बुनकरों की सहायता हो सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com