23 से 27 जुलाई के बीच अफ्रीकी महाद्वीप की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी, तोहफे में देंगे 200 गायें
By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 July 2018 6:08:53
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 27 जुलाई के बीच अफ्रीकी महाद्वीप की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री रवेरू मॉडल गांव का दौरा करेंगे जहां वब रवांडा की ‘गिरिंका’ योजना के लिए इन गायों को देंगे। बता दें कि 'गिरिंका' गरीबी उन्मूलन के लिए रंवाडा की सरकार का एक अहम कार्यक्रम है। इस यात्रा की खास बात यह है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली रवांडा यात्रा होगी। लेकिन इससे भी खास होगा मोदी का रवांडा को 200 गायें तोहफे के रूप में देना।
रवांडा की सरकार ने साल 2006 में 'एक गरीब परिवार के लिए एक गाय' योजना लॉन्च की थी। इस योजना के जरिए कई परिवार गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकले हैं। रवांडा सरकार का दावा है कि इस योजना से अबतक 3.5 लाख परिवारों को फायदा मिला है।
दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान वह ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिसमें अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा समेत कई वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) टी. एस. तिरुमूर्ति ने बताया कि 23 से 27 जुलाई तक तीन देशों के अपने दौरे में प्रधानमंत्री सबसे पहले दो दिन की ‘ऐतिहासिक’ यात्रा पर रवांडा जाएंगे।
इसके बाद वह 24 जुलाई को युगांडा जाएंगे और यहां से उनका अगला पड़ाव दक्षिण अफ्रीका होगा। तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत बहुत जल्द रवांडा में एक मिशन खोल रहा है।