कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा - पहले की सरकारें आंखों में धूल झोंकती थीं
By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Feb 2018 5:46:56
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंच गए हैं। सबसे पहले वे बाहुबली महामस्थकाभिषेक महोत्सव के लिए श्रावणबेलागोला पहुंचे। पीएम यहां मोदी ने श्रावणबेलागोला में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संन्यासी और संतों ने हमेशा समाज की सेवा की है और सकारात्मक बदलाव किए हैं। हमारे समाज की ताकत यह है कि हम समय के साथ बदले और नई स्थितियों को अपनाया।
पीएम मोदी ने कहा, 'पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस एक ऐतिहासिक कदम है और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अगर हम समाज के सबसे निचले वर्ग की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं, तो हमें रेल नेटवर्क को मजबूत करना होगा। इस रेलवे को मजबूत करने के लिए पिछले 4 सालों से जुटे हुए हैं।'
रेलवे के साथ-साथ नेशनल हाइवे के महत्व पर भी मोदी सरकार जोर दे रही है। पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु-मैसूर नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिसमें 6400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैसूर में 800 करोड़ रुपये की लागत से विश्व स्तर का सेटेलाइट स्टेशन बनाया जाएगा। यह एक अत्याधुनिक स्टेशन होगा।
I would like to announce that the widening of Bengaluru-Mysuru National Highway will be done with an investment of Rs 6400 Crore: PM Narendra Modi in Mysuru pic.twitter.com/ToThBZgyau
— ANI (@ANI) February 19, 2018
कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम के संबोधन में कांग्रेस निशाने पर रही। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें आंखों में धूल झोंकती थीं। पहले की सरकारों में घोषणएं तो होती थीं लेकिन उसपर काम नहीं किए जाते थे। आजादी के बाद देश में 70 से 80 प्रतिशत समय तक आपकी(कांग्रेस) पार्टी ने सत्ता संभाली। आज आप जिन चीजों और सुविधाओं की मांग करते हो, वो आप अपने शासनकाल में उपलब्ध क्यों नहीं करा पाए। आपने 50 साल तक देश पर राज किया, तब ये सुविधाओं लोगों को उपलब्ध क्यों नहीं कराईं।
पीएम मोदी ने अपने अंदाज में लोगों से मुखातिब होते हुए पूछा, 'आपको कैसी सरकार चाहिए? एक कमीशन वाली सरकार या मिशन वाली सरकार? ऐसी सरकार जो काम करने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन मांगती है या वो सरकार जो विकास का मिशन लेकर काम करती है।
Post independence your party had ruled for 70-80% of the time. You are demanding things & facilities today. If you really feel about those things why didn't you do something when you were in power for 50 years: PM Narendra Modi in Mysuru pic.twitter.com/vz1rETd6em
— ANI (@ANI) February 19, 2018