स्वतंत्रता दिवस : पीएम मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण होगा गूगल और यूट्यूब पर
By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 11:30:31
15 अगस्त को आप गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करेंगे तो लाइव टेलिकास्ट में पीएम नरेंद्र मोदी
का भाषण देख सकते हैं। इंटरनेट पर मोदी के भाषण के सीधे प्रसारण (लाइवस्ट्रीमिंग) के लिए प्रसार भारती ने अमेरिकी कंपनी गूगल के साथ गठजोड़ किया है। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्पति ने बताया, हम सामान्य तौर पर जो कुछ करते हैं, वह टीवी और यूट्यूब पर सीधा प्रसारित होगा।
हम गूगल सर्च के होमपेज पर भी लाइवस्ट्रीम उपलब्ध कराएंगे। वेमपति ने कहा कि जब लोग स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कोई चीज तलाशेंगे तो लाइवस्ट्रीम शीर्ष पर उनके पेज पर नजर आएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण समारोह के सीधे प्रसारण के लिए भी इस सुविधा का इस्तेमाल किया गया था।
दूरदर्शन ने भी प्रधानमंत्री मोदी की स्पीच कवरेज के लिए खास इंतजाम किए हैं। दूरदर्शन के ऐंकर और हाई हेफिनेशन वाले 22 कैमरे रेड फोर्ट पर लगाए जाएंगे। राजघाट पर भी 4 ऐसे कैमरे कार्यक्रम की कवरेज के लिए लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को दूरदर्शन 20 क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करेगा। यह टेलिकास्ट 15 अगस्त को ही बाद में किया जाएगा। पीएम के भाषण कार्यक्रम को शुरुआत में ही गति देने के लिए शंकर महादेवन का गीत भी टेलिकास्ट होगा, शंकर का गीत आजादी का मतलब क्या है पर आधारित है।