नेपाल : लैंड करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान, 50 लोगों की मौत
By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Mar 2018 5:53:00
नेपाल की राजधानी काठमांडु एयरपोर्ट पर सोमवार को यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि यह विमान नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि नेपाल प्लेन क्रैश में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना करीब 2 बजे दोपहर की है और यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का विमान था। जो बांग्लादेश से काठमांडू के लिए निकला था। एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बचाव अभियान जारी है। रॉयटर्स ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि बचाव कार्य में लगे कर्मियों को विमान के मलबे में बुरी तरह से जले हुए कई शव मिले हैं। गौरतलब है कि विमान में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। 17 घायलों को बचाए जाने की खबर है। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से बताया गया है कि विमान में 37 पुरुष, 27 महिलाएं और 2 बच्चे भी सवार थे। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल के डायरेक्टर जनरल संजीव गौतम ने बताया कि रनवे पर लैंड करते समय विमान का संतुलन बिगड़ गया था।
उन्होंने कहा, 'विमान को रनवे के दक्षिणी तरफ से लैंड करने की अनुमति थी लेकिन विमान उत्तरी तरफ से लैंड करने लगा। हम अब भी दुर्घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।' अधिकारियों ने विमान में तकनीकी खराबी की भी आशंका जाहिर की है।