पेट्रोल के दामों में आज 17 पैसे की बढ़ोतरी, डीजल में बढ़े 10 पैसे, जानें दिल्ली-मुंबई में क्या हैं कीमतें
By: Priyanka Maheshwari Sun, 23 Sept 2018 07:24:47
तेल की कीमतों में होने वाली बढ़ोत्तरी थमने का नाम नहीं ले रही है। रोजाना तेल की कीमतों में कुछ न कुछ इजाफा हो रहा है। आज पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है और दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.61रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वही पिछले दो दिनों से डीजल के दामों में बढोतरी नहीं हो रही थी लेकिन आज इसमें भी 10 पैसे की वृधि कर दी है और इसके दाम 73.97 रुपये प्रति लीटर पहुँच गए है। जनता सरकार से तेल कीमतों पर राहत देने के लिए लगातार विरोध दर्ज करा रही है। लेकिन सरकार की तरफ से इसपर राहत देने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ था। वहीं देश की आर्थिक नगरी मुंबई में आज पेट्रोल खरीदने के लिए लोगों को 89.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 78.53 रुपये प्रति लीटर कीमत चुकानी पड़ेगी।
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs.82.61 per litre & Rs.73.97 per litre, respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs.89.97 per litre & Rs.78.53 per litre, respectively. pic.twitter.com/NZ6dNOVgDO
— ANI (@ANI) September 23, 2018