पटना में होते हुए भी घर नहीं लौटे तेजप्रताप, दोस्तों के घर गुजारी रात!

By: Pinki Fri, 30 Nov 2018 10:10:02

पटना में होते हुए भी घर नहीं लौटे तेजप्रताप, दोस्तों के घर गुजारी रात!

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की तलाक की अर्जी फैमिली कोर्ट ने मंजूर कर ली है। जिसके बाद कोर्ट ने तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय को नोटिस भी जारी कर दिया है। अब इस मामले की सुनवाई 8 जनवरी, 2019 को होगी। तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने जो फैसला लिया है वह उसपर वह अडिग हैं और लड़ाई लड़ते रहेंगे।

बता दे, तेजप्रताप ने इसी महीने की शुरुआत में पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग होने के लिए पटना के फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी। इसके बाद लालू यादव के परिवार में काफी उठापटक मच गई थी। तेज प्रताप को काफी समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहे। उन्होंने कहा था कि ऐश्वर्या राय के साथ रहना मुश्किल है। हम घुट-घुट कर जीना नहीं चाहते हैं। इससे अच्छा है कि हम तलाक ले लें।

patna,tej pratap,aishwaya rai,tej pratap divorce case,lalu yadav ,तेजप्रताप,बिहार,लालू प्रसाद यादव,ऐश्वर्या राय,तलाक

गुरुवार को तेजप्रताप जब कोर्ट पहुंचे तो उनके चेहरे पर बहुत तनाव था। मिली जानकारी के मुताबिक, तेजप्रताप पटना में रहते हुए भी घर को नहीं गए। उन्होंने पटना में अपने साथियों के घर पर रात गुजारी। तेजप्रताप कोर्ट से निकलकर सीधे अपने एक दोस्त के घर चले गए। यह पहला मौका है जब पटना में 24 नवंबर से वो अपने घर से दूर होटलों और अपने दोस्तों के घरों में रुके हुए है। तेज प्रताप ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर दोहे के जरिए अपने मन की स्थिति बताई थी। उन्होंने 23 नवंबर को सोशल मीडिया पर रहीम के दोहे की एक पंक्ति लिखी- "... टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाय।" तेज प्रताप के इस पोस्ट से कहीं न कहीं साफ हो रहा है कि उनके ऊपर ऐश्वर्या के साथ विवाद सुलझाने का दबाव है, लेकिन वह रिश्ता नहीं निभाना चाहते हैं। इस पोस्ट के जरिए तेज प्रताप ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐश्वर्या के साथ अगर वह विवाद सुलझा भी लेते हैं तब भी दोनों के रिश्ते पहले की तरह मधुर नहीं हो सकते हैं।

बता दें, इससे पहले मंगलवार को बिहार के डिप्टी सीएम और तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने साफ कहा था कि दोनों वयस्क हैं और उन्हें ही ये फैसला करने दीजिए। उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि इस मामले का उनकी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com