अब बाजार में मिलेंगे पतंजलि के दूध, दही, छाछ, पनीर, रिटेल चेन के जरिये किया जायेगा कारोबार

By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Sept 2018 09:40:10

अब बाजार में मिलेंगे पतंजलि के दूध, दही, छाछ, पनीर, रिटेल चेन के जरिये किया जायेगा कारोबार

दवाओं और रीटेल के बाजार में परचम लहराने के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि Patanjali डेयरी मार्केट में टक्कर देने को तैयार है। आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से बाबा रामदेव Baba Ramdev डेयरी उत्पादों Dairy Product को लॉन्च करेंगे। इसमें शामिल होने वाले 3000 लोगों में वो लोग भी शामिल होंगे जो रामदेव के इस रिटेल चेन का हिस्सा हैं। इस रिटेल चेन का हिस्सा गांव से लेकर शहर तक के लोग हैं। जिसके बाद पतंजलि का दूध, दही, छाछ, पनीर बाज़ार में उपलब्ध होगा। पहले दौर में दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इसकी बिक्री होगी। बाबा रामदेव के प्रवक्ता ने कहा कि 'कंपनी साल 2018 में पतंजलि के बड़े अभियान समर्थ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्णा आज दिल्ली में गाय का दूध, दही, छाछ, पनीर को लांच करेंगे। साथ ही पतंजलि के उत्पाद दिव्यजल, यूरिया रहित पशु आहार दुग्धामृत और सौर उर्जा के उपकरणों की प्रदर्शनी देखेंगे। इस दौरान रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि योग की सफलता के बाद दवाओं का व्यापार शुरू करने वाली पतंजलि एक स्थापित ब्रांड है। एक कंपनी के तौर पर ये सैंकड़ों दवाओं के अलावा फास्ट फूड से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक का सफल बिजनेस कर रही है।

बता दें कि इससे पहले टेलीकॉम फील्ड में भी अपनी पैठ बनाने को लेकर पतंजलि घोषणा कर चुकी है। योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड किम्भो ऐप्प लाने की धोषणा कर चुकी है। हालांकि, पतंजलि Facebook के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेंजिग ऐप WhatsApp से मुकाबले के लिए Kimbho ऐप को लॉन्च करना था। लेकिन किंभो ऐप का लॉन्च टल गया।

पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निर्देशक आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इंस्टेंट मैसेजिंग Kimbho App के लॉन्च की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। आचार्य बालकृष्ण ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि किंभो ऐप को सुरक्षित, सरल और सिक्योर बनाने के लिए ट्रायल, रिव्यू और अपग्रेडेशन पर काम चल रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com