अविश्वास प्रस्ताव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट कहा - 'भारत हमें काफी करीब से देख रहा है'

By: Pinki Fri, 20 July 2018 09:02:43

अविश्वास प्रस्ताव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट कहा - 'भारत हमें काफी करीब से देख रहा है'

आज मोदी सरकार की सदन में अग्निपरीक्षा है। तेलुगू देशम पार्टी (पीडीपी) मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है। जिसपर की सदन में आज बहस होनी है। कांग्रेस का दावा है कि सरकार के खिलाफ सभी 12 विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं वहीं सरकार पूर्ण बहुमत को लेकर आश्वस्त है। कांग्रेस और विपक्षी दलों की सीटें मिलकर भी भाजपा से कम हैं। उसे भरोसा है कि वह आसानी से विपक्ष के इस दांव को असफल कर देगी।

अविश्वास प्रस्ताव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि भारत के लोग हमें काफी करीब से देख रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आज संसदीय लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण दिन है। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे साथी सांसद इस मौके पर खड़े होंगे और रचनात्मक सुनिश्चित करेंगे, व्यापक और व्यवधान मुक्त बहस करेंगे। हम इसका श्रेय लोगों को और हमारे संविधान के निर्माताओं को देते हैं। भारत हमें काफी करीब से देख रहा है।'

modi government no confidence motion,parliament monsoon session,monsoon session,parliament,bjp,congress,parliamentary monsoon session,pm narendra modi,shivsena,no confidence motion,loksabha ,मानसून सत्र,संसद,नरेन्द्र मोदी,शिवसेना,मानसून सत्र 2018

- तमिलनाडु की एआईडीएमके ने इशारा किया है कि वह प्रस्ताव में विपक्ष का साथ नहीं देगी।
- तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने भी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।
- एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ अमित शाह ने फोन पर बातचीत की। जिसके बाद उम्मीद है कि वह सरकार की समर्थन करेगी।
- बिजू जनता दल को कांग्रेस ने अपने साथ आने का निमंत्रण दिया है लेकिन वह यह फैसला नहीं कर पा रही है कि वह टीडीपी का साथ दे या ना दे। पार्टी के सांसद ने कहा कि यह संभावना है कि हम इससे अलग रह सकते हैं, लेकिन देखते हैं क्या होता है।
- भाजपा ने अनुराग ठाकुर को नया चीफ व्हिप बनाया है, उनके लिए सभी सांसदों को साथ रखना चुनौती है क्योंकि पिछले संसद सत्र के दौरान कुछ सासंदों ने पार्टी के खिलाफ हमला बोला था।
- कई मौकों पर भाजपा की आलोचना करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कर दिया है कि वह पार्टी का समर्थन करेंगे।
- इसके अलावा दलितों के मामले में सरकार के खिलाफ विरोध का झंडा उठाने वाले सासंद छोटेलाला खैरवार और सावित्रीबाई फुले ने भा स्पष्ट कर दिया है कि वह सरकार के साथ हैं।
- आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने सभी सांसदों को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट देने के लिए व्हीप जारी कर चुका है।
- शुक्रवार को होने वाली चार्चा के लिए भाजपा को तीन घंटे और 33 मिनट का समय दिया गया है, जबकि कांग्रेस में 38 मिनट, एआईएडीएमके को 29 मिनट, टीएमसी को 27 मिनट, बीजेडी को 15 मिनट, शिवसेना को 14 मिनट, टीडीपी को 13 मिनट और टीआरएस को नौ मिनट का समय दिया जाएगा।
- केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के आंकड़े कमज़ोर हैं और सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव लगाना गलत था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com