संसद में भी गूंजा अलवर मॉब लिंचिंग मामला, राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
By: Priyanka Maheshwari Mon, 23 July 2018 3:05:24
लोकसभा में सोमवार को राजस्थान के अलवर में हुआ मॉल लिंचिंग का मामला ही छाया रहा।
अलवर की घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये पीएम मोदी का क्रूर इंडिया है। जहां मानवता को घृणा के साथ बदल दिया गया है और लोगों को कुचल दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है। राहुल ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि नफरत ने मानवता की जगह ले ली है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अलवर में पुलिसकर्मियों को घायल अकबर खान को 6 किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाने में 3 घंटे लग गए। लेकिन क्यों? पुलिसकर्मियों ने रास्ते में चाय भी पी, ये मोदी का क्रूर न्यू इंडिया है जहां नफरत ने मानवता की जगह ले ली है।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस मुद्दे को हमने कई बार सदन में उठाया आज भी उठाएंगे लेकिन इससे सरकार हालात सुधारने की इच्छा नहीं है। हिन्दू वोटों के नाम पर इतनी घटिया हरकत कर रहे हैं इनको थामने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजस्थान पुलिस की कार्रवाई मेरे लिए आश्चर्यजनक नहीं है। उन्होंने ऐसा ही पहलू खान की हत्या मामले में किया था। राजस्थान पुलिस गाय के नाम पर हिंसा करने वालों का साथ दे रही है। यह गौ रक्षक और पुलिस इसमें साथ है।
आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ में गो-तस्करी के शक में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम रकबर था। रकबर और असलम गाय लेकर जा रहे थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें रकबर की मौत हो गई थी। यह घटना शुक्रवार रात की है।
Before taking Alwar mob victim to hospital, cows taken to shelter, cops had tea https://t.co/YnsSPUACDQ
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) July 23, 2018