भारत और पकिस्तान के रिश्तों से सभी वाकिफ हैं कि किस तरह बॉर्डर पर हमेशा तनाव जारी रहता हैं। इसी के साथ ही सीमा पार के कुछ जासूस देश की संवेदनशील जानकारी भी पाकिस्तानी एजेंसी को भेजते रहते हैं। देश के खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इनपर नजर रखी जाती हैं। ऐसे ही एक पाकिस्तानी जासूस को राजस्थान पुलिस के खुफिया विभाग ने मुश्ताक अली नाम के एक जासूस को बाड़मेर से जासूसी करते हुए पकड़ा है। इसकी जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।
अली एक पाकिस्तानी एजेंसी को पाकिस्तान से सटे सीमाई क्षेत्रों से संबंधित संवेदनशील जानकारी भेज रहा था। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मुश्ताक अली ने सीमावर्ती क्षेत्र में सैन्य ठिकानों की जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को दी थी। साथ ही सीमा से सटी बीएसएफ पोस्ट के बारे में भी जानकारियां सीमा पार भेजी थी।
सुरक्षा एजेंसियां मुश्ताक को गिरफ्तार करने के बाद उससे सीमा क्षेत्र में सक्रिय अन्य लोगों व पाकिस्तान में इसके नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई हैं। बता दें कि राजस्थान पुलिस इससे पहले भी इन इलाकों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले कई लोगों को हिरासत में ले चुकी है।