पाकिस्‍तान की धमकी - अगर हम पर हमला किया तो भारत पर होगी 10 सर्जिकल स्ट्राइक

By: Pinki Sun, 14 Oct 2018 08:31:53

पाकिस्‍तान की धमकी - अगर हम पर हमला किया तो भारत पर होगी 10 सर्जिकल स्ट्राइक

पाकिस्तान ने धमकी दी है कि अगर भारत की तरफ से एक भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो इस सूरत में हम 10 सर्जिकल स्ट्राइक' करेंगे। परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच वाकयुद्ध का यह ताजा मामला है। लंदन में मीडिया से बातचीत के दौरान सेना की इंटर सर्विसेज के जनसंपर्क विभाग (पीआर डिपार्टमेंट) के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने यह बयान दिया। गफूर पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ एक दौरे पर हैं। रेडियो पाकिस्तान ने गफूर के हवाले से कहा, 'अगर भारत-पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिमाकत करता है, तो उसे प्रतिक्रिया में 10 सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना होगा।' उन्होंने यह भी कहा, 'जो हमारे खिलाफ किसी भी तरह के हमले को अंजाम देने के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान की क्षमताओं को लेकर अपने दिमाग में कोई शक नहीं रखना चाहिए।'

सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सेना 50 अरब डॉलर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की संरक्षक है। यह विशाल परियोजना देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी। गफूर ने कहा कि सेना पाकिस्तान में लोकतंत्र को मजबूत करना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि जुलाई में हुए आम चुनाव देश के इतिहास के सबसे पारदर्शी चुनाव रहे।

सैन्य प्रवक्ता गफूर ने कहा, 'अगर किसी के पास चुनाव में धांधली होने के सबूत हैं तो उसे सामने लाना चाहिए।' उन्होंने मीडिया पर रोक की खबरों को भी खारिज किया और कहा कि देश में 'अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता है।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com