पाकिस्तान PM अटके, लोग मुस्कुराएं, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Sat, 18 Aug 2018 12:32:13

पाकिस्तान PM अटके, लोग मुस्कुराएं, देखे वीडियो

क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता इमरान खान 'Imran Khan' ने शनिवार को पाकिस्तान 'Pakistan' के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने प्रधानमंत्री के पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। समारोह में काले रंग की शेरवानी पहनकर पहुंचे खान ने उर्दू में शपथ ली। उनके इस खास दिन में शरीक होने के लिए भारत से पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवोजत सिंह सिद्धू पहुंचे थे। इस्लामाबाद में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान ने सादे समारोह में शपथ ग्रहण की। पाकिस्तान में बड़ी पार्टी बनकर उभरी पीटीआई के प्रमुख इमरान खान की आज ताजपोशी हुई, जिसमें भारत से पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए। इस तरह से इमरान खआन देश के 22वें प्रधानमंत्री बन गये हैं।

इस्‍लामाबाद स्थित राष्‍ट्रपति भवन में सुबह साढ़े दस बजे के करीब शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शुरू हुआ। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख 65 वर्षीय खान शुक्रवार (17 अगस्त) को सामान्य बहुमत से नये प्रधानमंत्री चुने गये। राष्ट्रपति ममनून हुसैन उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उर्दू में उन्हें शपथ दिलाई गई। अपनी शपथ के दौरान पीटीआई के प्रमुख इमरान खान तीन बार अटके, दो बार रुके और शपथ के दौरान ही हंसे भी। शपथ लेने के बाद राष्‍ट्रपति भवन में बैठे गणमान्य लोगों ने तालियां बजाकर अपने नए प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के तीन सप्ताह बाद वो नये प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

PM अटके, लोग मुस्कुराएं


पीएम इमरान खान जब शपथ ले रहे थे, तो वो कई बार अटके और मुस्कुराएं। उनकों मुस्कुराते देख वहां बैठे लोग भी हंसने लग दिए। पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा मेनका भी इस मौके पर मौजूद थी। इस दौरान वो तस्वीह पढ़ रही थी। शपथ ग्रहण पूरा होते ही उन्होंने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया।

मौजूद हैं कई हस्तियां


शपथ ग्रहण समारोह में क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू, वसीम अकरम, एक्‍टर जावेद शेख, पंजाब के नामित गवर्नर चौधरी सरवर, पंजाब एसेंबली के स्‍पीकर परवेज इलाही, रमीज राजा और पीटीआई नेताओं के अलावा अन्‍य लोग मौजूद हैं। वहीं, पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, ज्‍वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जुबैर महमूद हयात और चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान भी प्रेसिडेंट हाउस में मौजूद हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com