डूबते पाकिस्तान को आईएमएफ का सहारा, मिला 1.39 अरब डॉलर का कर्ज

By: Ankur Wed, 17 Feb 2021 9:43:00

डूबते पाकिस्तान को आईएमएफ का सहारा, मिला 1.39 अरब डॉलर का कर्ज

पाकिस्तान के आर्थिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं जिसके लिए उसे कर्ज लेने की जरूरत पड़ रही हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) सहारा बना हैं जिसने 1.39 अरब डॉलर का कर्ज कोरोना वायरस संकट के कारण आर्थिक संकट को देखते हुए विदेशी मुद्रा भंडार को दुरुस्त करने के लिए दिया गया है। पाकिस्तान ने मार्च में वैश्विक बहुपक्षीय निकाय से कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए आरएफआई के तहत सस्ता और तुरंत कर्ज उपलब्ध कराने की अपील की थी।

1.39 अरब डॉलर का कर्ज 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज के अलावा है। पाकिस्तान ने भुगतान संतुलन संकट से पार पाने के लिए 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज को लेकर पिछले साल जुलाई में आईएमएफ के साथ समझौता किया था। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पकिस्तान (एसबीपी) ने ट्विटर पर लिखा- एसबीपी को त्वरित वित्त पोषण व्यवस्था (आरएफआई) के तहत आईएमएफ से 1.39 अरब डॉलर मिला है।

आईएमएफ सदस्य देशों को तत्काल भुगतान संतुलन की जरूरत को पूरा करने के लिए आरएफआई के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है। इसके लिए संबंधित देश को पूर्णकालिक कार्यक्रम तय करने की जरूरत नहीं पड़ती। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1.39 अरब डॉलर के कर्ज से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अरब डॉलर हो गया है जो एक महीने का उच्चतम स्तर है।

ये भी पढ़े :

# इराक : अमेरिकी सैन्य ठिकाने के पास हुआ रॉकेट हमला, मारा गया गठबंधन का एक सदस्य

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com