उत्तरप्रदेश : ऑनलाइन गेम एप के जरिए खेला जाता था आईपीएल पर सट्टा, दो लोगों को किया गिरफ्तार

By: Ankur Wed, 23 Sept 2020 8:02:59

उत्तरप्रदेश : ऑनलाइन गेम एप के जरिए खेला जाता था आईपीएल पर सट्टा, दो लोगों को किया गिरफ्तार

19 सितम्बर से UAE में आईपीएल का आगाज हो चुका हैं और दर्शकों में इसको लेकर काफी उत्साह हैं। एअहीं सट्टा लगाने वालों में भी काफी उत्साह हैं। बीते दिन जौनपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन गेम एप के जरिए सट्टा खेलने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को राजा साहब पोखरे के पास सट्टेबाजी होने की सूचना मुखबिर से मिली और पुलिस द्वारा दबिश दी गई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शैलेश कुमार अग्रहरि व विमल कुमार निवासी गणेशगंज, जिला मिर्जापुर बताया। उनके पास से नौ मोबाइल फोन, दो रजिस्टर और पांच सौ रुपये बरामद हुए। पूछताछ के बाद पुलिस ने चार अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है। रजिस्टर में में लिखे नामों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

कोतवाल ने बताया कि दोनों सट्टेबाज मोबाइल एप के माध्यम से आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे और पैसा खाते में मंगवाते थे। रजिस्टर में इसका पूरा ब्योरा अंकित है। उनके बताए अनुसार राकेश निवासी रतनगंज, अंकुर निवासी मुकेरी बाजार, नीथू निवासी मुकेरी बाजार और गोलू निवासी गंगापार थाना कटरा जिला मिर्जापुर के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब रजिस्टर में दर्ज नामों की पहचान में जुटी है।

सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार शैलेश अग्रहरि ने पुलिस को बताया कि क्रिकेट मजा एप पर आनलाइन गेम खेलने वालों के बीच वे सेतु का काम करते थे। सट्टे लगाने वाले दो लोगों को आपस में फोन पर मिलवाते थे और जीती गई रकम से उन्हें कमीशन मिल जाता था। इस खेल में लोग चार से दस हजार रुपये तक सट्टा लगाते थे। मोबाइल के जरिये संपर्क कर एक बार में कई लोगों के बीच सट्टा लगवाते थे। उनके पास से बरामद रजिस्टर में पुलिस को 25 नाम मिले हैं। सभी के नाम कोड में हैं।

ये भी पढ़े :

# दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया अस्‍पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ

# प्रेम जाल में फंसाकर किशोरी की अस्मत से खेलता रहा मौसेरा भाई, गर्भवती हुई युवती, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

# KKR vs MI : कोलकाता ने टॉस जीतकर मुंबई को किया बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित

# आगरा / कोरोना वायरस से एक और मौत, नए केस 100 से ऊपर; कुल संक्रमित 5229

# जयपुर / घर के बाहर खेल रहे 7 साल के बच्चे को फॉरच्यूनर कार ने कुचला, हुई मौत; आरोपी फरार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com