अजमेर : बेखौफ होते जा रहे बदमाश, मार्बल व्यवसायी से पिस्टल की नौक पर की एक लाख की लूट

By: Ankur Thu, 04 Mar 2021 7:57:19

अजमेर : बेखौफ होते जा रहे बदमाश, मार्बल व्यवसायी से पिस्टल की नौक पर की एक लाख की लूट

जिले में लगातार लूट की वारदातें सामने आ रही है जो बदमाशों के बुलंद हौसलों को दर्शाती हैं और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। बुधवार रात किशनगढ की मार्बल मंडी से एक लूट का मामला सामने आया जहां पिस्टल की नौक पर एक मार्बल व्यवसायी से दो बदमाश एक लाख रूपए लूटकर ले गए। सूचना मिलते ही डिप्टी भूपेंद्र शर्मा, मदनगंज थाना अधिकारी मनीष चारण, शहर थाना अधिकारी बंसीलाल पाण्डर, गांधी नगर एसएचओ विजयसिंह भी मौके पर पहुंचे और आस पास के सीसीटीवी आदि खंगाले और नाकेबंदी भी की। लेकिन कोई सुराग ​हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मार्बल व्यवसायी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, हरमाडा रोड स्थित मार्बल गोदाम पर सूरज विहार कॉलोनी में रहने वाले मार्बल व्यवसायी जितेन्द्र लोढा ने बुधवार शाम को मार्बल बेचा और उसे भरकर भेज दिया। बाद में रात करीब 8 बजे वह ई-बिल बना रहे थे तो बाइक पर दो युवक आए। एक युवक बाहर ही खडा हो गया और दूसरा युवक उसके पास आकर पैसे मांगने लगा। इस दौरान युवक ने पिस्टल दिखाई और गोदाम में रखे आलमारी व बैग आदि चेक किए। साथ ही आवाज नहीं करने के लिए धमकाया। जब युवक को कोई राशि नहीं मिली तो उसने जितेन्द्र की जेब में रखे एक लाख रुपए निकाले और धमकी दी कि जब तक वे यहां से नहीं चले जाते, बाहर नहीं निकलेगा। इसके बाद वे दोनों बाइक से फरार हो गए। बाद में जितेन्द्र ने मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन को जानकारी सूचना दी। जैन की सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार घंटों की मशक्कत के बाद 12 दमकलों ने पाया काबू

# हनुमानगढ़ : सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार हुआ एक सटोरिया, मिला 59 लाख रुपए का हिसाब

# उदयपुर : घर में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं, लूट के इरादे से की गई गला रेतकर हत्या

# झुंझुनूं : चाय की दुकान पर बुला कुल्हाड़ी से किया लहुलुहान, खुद ही पुलिस के सामने किया सरेंडर

# अजमेर : पकडे गए बीसलपुर लाइन के पाइपों को चुराने वाले चार बदमाश, पुलिस कर रही पूछताछ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com