राजस्थान : प्रणब मुखर्जी के निधन पर घोषित किया गया एक दिन का अवकाश, फीडबैक कार्यक्रम स्थगित कर अजय माकन लोटेंगे दिल्ली

By: Ankur Tue, 01 Sept 2020 11:31:34

राजस्थान : प्रणब मुखर्जी के निधन पर घोषित किया गया एक दिन का अवकाश, फीडबैक कार्यक्रम स्थगित कर अजय माकन लोटेंगे दिल्ली

बीते दिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया था जिससे देश में शौक की लहर हैं. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि आज मां भारती ने अपने एक गुणी और राष्ट्र के लिए समर्पित पुत्र को खो दिया। इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को एक दिन के अवकाश की घोषणा की गई। इस दौरान राजस्थान के सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। वहीं, राज्य सरकार द्वारा प्रणब मुखर्जी निधन पर 7 दिन राजकीय शोक मनाया जाएगा। जिसके चलते सभी राजकीय कार्यक्रम रद्द रहेंगे।

news,latest news,rajasthan news,pranab mukherjee,pranab mukherjee last rites update,narendra modi ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, राजस्थान न्यूज़, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, राजस्थान में एक दिन का अवकाश

प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। मोदी ने लिखा- 'भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर भारत शोक व्यक्त करता है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वे एक विद्वान स्कॉलर रहे। उन्हें समाज के हर वर्ग ने पसंद किया। मैं 2014 में दिल्ली में पहुंचा। पहले ही दिन से मुझे श्री प्रणब मुखर्जी का मार्गदर्शन, समर्थन और आशीर्वाद मिला। मैं हमेशा उसके साथ अपनी बातचीत को संजोकर रखूंगा। उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और पूरे भारत में उनके समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।'

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डाटासरा ने जानकारी दी कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर घोषित 7 दिवसीय राजकीय शोक के कारण संभाग वार फीडबैक कार्यक्रम "संवाद" को स्थगित किया गया है। अब 8 सितंबर को जयपुर और 9 को अजमेर संभाग का कार्यक्रम होगा।

फीडबैक कार्यक्रम रद्द होने के कारण आज अजय माकन पार्टी के पदाधिकारियों से संवाद नहीं करेंगे। साथ ही उनका अजमेर जाने का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया। अब उनके मंगलवार को ही दिल्ली लौटने की संभावना है। वहीं, भाजपा द्वारा अपना हल्ला बोल कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान / मिले 670 नए कोरोना मरीज, 6 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 82363

# राजस्थान में बढ़ रहा रोग, 1400 से ज्यादा कोरोना रोगी मिले; कुल संक्रमितों का आंकड़ा 81 हजार के पार

# मोदी, राजनाथ और लोकसभा स्पीकर ने दी प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि, कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होगा अंतिम संस्कार

# बिहार : आत्महत्या का मामला, महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल ने खुद को मारी गोली

# उत्तर प्रदेश : ईंट से कुचलकर की गई बुजुर्ग की हत्या, घंटों घटनास्थल ही ढूंढ़ती रही पुलिस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com