सीकर : महापंचायत में शामिल हुए 35 गांवों के पंच-सरपंच, 18 फरवरी को निकलेगी ट्रैक्टर रैली

By: Ankur Thu, 11 Feb 2021 11:49:54

सीकर : महापंचायत में शामिल हुए 35 गांवों के पंच-सरपंच, 18 फरवरी को निकलेगी ट्रैक्टर रैली

देशभर में किसानो द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा हैं जिसमें अब कांग्रेस द्वारा भी खुलकर किसानों का समर्थन किया जाने लगा हैं। इसको लेकर बीते दिन खंडेला गांव में महापंचायत हुई थी जिसमें 35 गांवों के पंच-सरपंच शामिल हुए। खंडेला पंचायत समिति के प्रधान पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला के बेटे है। खंडेला के ग्राम प्रधान गिरिराज सिंह खंडेला ने बताया- खंडेला और रींगस कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महापंचायत में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के बाद अगले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

पंचायत में तय किया गया कि 18 फरवरी को सभी गांवों से प्वाइंट बनाकर वहां से अलग-अलग ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। यह रैली खंडेला पहुंचेगी। यहां आकर सभी किसान जुलूस लेकर एसडीएम को ज्ञापन देने जाएंगे। रैली में किसान नेता राकेश टिकैत को बुलाने पर भी चर्चा की गई। इससे पहले पलसाना के टोल पर हुई पंचायत में राकेश टिकैत को बुलवाने पर विचार किया गया। इसको लेकर धरना स्थल पर टीम जाकर वहां के नेताओं से चर्चा करने के बाद ही निर्णय करेंगे। बता दे कि तीन कृषि कानूनों के विरोध को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# बयाना : लाइन क्रॉस करते समय हुआ हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आया युवक

# हनुमानगढ़ : कार ड्राईवर हैंड ब्रेक लगाना भूला तो नहर में जा गिरी कार, गलती बनी 4 की मौत का कारण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com