बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं, लाल किले पर झंडा फहराने वाले हैं : नवजोत सिंह सिद्धू
By: Priyanka Maheshwari Fri, 30 Nov 2018 6:09:41
अपने बयानों और पाकिस्तान यात्रा को लेकर इन दोनों पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सुर्ख़ियों में बने हुए है। तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शुक्रवार को सिद्धू ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। सिद्धू ने कहा, 'हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, मेरा नारा है कि बुरे दिन जाने वाले हैं और राहुल गांधी आने वाले हैं औऱ लाल किले पर झंडा फहराने वाले हैं, कोई रोक सके तो रोक ले।'
पाकिस्तान यात्रा पर सफाई : अपनी पाकिस्तान यात्रा पर सफाई देते हुए सिद्धू ने कहा, 'धर्मों में सबसे बड़ा धर्म होता है राष्ट्रधर्म, जब मैं पहली बार पाकिस्तान गया था तो उनसे मैंने करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के बारे में पक्के तौर पर विचार करने का वादा लिया तब समीक्षकों ने मेरा मजाक उड़ाया और अब वही लोग थूक कर चाट रहे हैं और यू-टर्न ले रहे हैं।'
मना करने के बावजूद गए थे पाकिस्तान : पंजाब के मुख्यमंत्री ने उन्हें पाकिस्तान जाने से मना किया था, इस सवाल का जवाब देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'ओके, लेकिन कम से कम 20 कांग्रेस नेताओं ने मुझसे जाने को कहा, यहां तक की केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे वहां जाने को कहा। पंजाब के मुख्यमंत्री मेरे पिता के समान हैं और मैंने उनसे कहा कि मैंने पहले ही पाकिस्तान से वादा किया था कि मैं जाऊंगा।'
आपको बता दें कि सिद्धू बुधवार को करतापुर कॉरिडोर की आधारशिला कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे लेकर भारत में सियासी घमासान मचा हुआ था। हालांकि सिद्धू ने इस पर सफाई भी दी थी और कहा, 'मेरी 5 से 10 हजार फोटो हुई हैं मुझे नहीं पता कि गोपाल सिंह चावला कौन है।'
#WATCH Navjot Singh Sidhu says in Hyderabad 'Hum Rahul Gandhi ke sipahi hain, mera naara hai ki bure din jane wale hain aur Rahul Gandhi aane wale hain, Lal Quila pe jhanda phairane wale hain. Koi rok sake to rok' pic.twitter.com/tZd68UeCvM
— ANI (@ANI) November 30, 2018