राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का बड़ा घोटाला, आखिर कैसे 14 महीने में 8 बच्चियों को जन्म दे सकती है 65 साल की महिला

By: Ankur Sat, 22 Aug 2020 5:27:25

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का बड़ा घोटाला, आखिर कैसे 14 महीने में 8 बच्चियों को जन्म दे सकती है 65 साल की महिला

जब भी कभी सरकार द्वारा कोई योजना लाई जाती हैं तो इससे जुड़े कई घोटाले भी सामने आने लगते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बच्चियों के पैदा होने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के गबन का मामला देखने को मिला। जी हां, यहां एक 65 वर्षीय महिला के नाम 14 महीने में 8 बच्चियों को जन्म देने की बात सामने आई हैं जो की मेडिकल साइंस के अनुसार असंभव हैं। मिशन के अधिकारी और बैंककर्मी इन दस्तावेजों के आधार पर महिला के खाते में रुपयों को भेजते रहे।

वहीं, जिन महिलाओं के नाम पर इन फर्जी दस्तावेजों को तैयार किया गया है, उन्हें इस बात की भनक तक नहीं है। माना जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में मुशहरी पीएचसी के कई कर्मचारी भी जुड़े हुए हैं। मुशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी उपेंद्र चौधरी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि ये मामला अविश्वसनीय है। दस्तावेजों में दिखाया गया है कि 65 वर्ष की उम्र में लीला देवी ने 14 महीनों के भीतर आठ बच्चियों को जन्म दिया। वहीं, उनके खाते में पैसे भी भेजे गए।

मुजफ्फपुर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मामले को लेकर कहा, जननी सुरक्षा योजना राशि को एक वर्ष में कई बार कुछ वृद्ध महिलाओं के बैंक खाते में जमा किया गया। हमने 4 सदस्यीय समिति बनाई है जो 2 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी। अगर ये मामला सच है, तो हम मामले में प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़े :

# आखिर क्यों फांसी के फंदे पर झूला छठी कक्षा का छात्र, कमरे में ले रहा था ऑनलाइन क्लास

# ऑटोप्सी रिपोर्ट आई सामने, गर्दन पर मिला था 33 सेमी लंबा निशान; सुशांत के पिता के वकील बोले - कई अहम बातों का जिक्र ही नहीं

# दिल्ली : कोरोना से घटती मृत्युदर का कारण बनी एंबुलेंस की बढ़ाई गई संख्या, सिर्फ 18 मिनट में पहुंच रही मरीजों के पास

# चोरी के मंसूबे से घर में घुसे युवक, नहीं मिली नगदी और जेवरात, नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म

# पंजाब : आपसी विवाद ने धारण किया खूनी रूप, युवक के सिर में मारी गोली, आरोपियों की तलाश जारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com