अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों की 7 घंटे लंबी स्पेसवॉक, वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Wed, 12 Dec 2018 3:26:11
टरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से जुड़े एक अंतरिक्षयान सोयुज एमएस-09 में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। पहले तो इसमें से रिसाव होने लगा था, इसके बाद इसमें एक बड़ा छेद हो गया। रूस के दो अंतरिक्षयात्री ओलेग कोनोशेंको और सर्गेई प्रोकोप्येव अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर निकलकर उसके उस हिस्से का जायजा लिया जहा रहस्यमयी छिद्र हुआ था। सुबह करीब 11 बजे स्पेस स्टेशन से बाहर निकले और अंतरिक्ष में कदम रखते हुए, कभी गेंद की तरह उछते हुए उस जगह पहुंचे जहां स्पेसयान में छेद हो गया था। स्पेस स्टेशन से बाहर आने की प्रक्रिया को स्पेसकॉक कहा जाता है।
स्पेसवॉक के लिए पहले पूरी रणनीति तैयार की जाती है। धरती पर बैठे नासा के वैज्ञानिक पूरी स्पेसवॉक पर नजर रखते हैं और एस्ट्रोनॉट को निर्देश देते रहते हैं।
7.45 घंटे लंबी स्पेसवॉक
नासा ने मंगलवार को हुए स्पेसवॉक का लाइव टेलीकास्ट भी किया, जिसे लाखों लोगों ने देखा। नासा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस स्पेसवॉक के वीडियो तथा फोटो भी शेयर किए हैं। रशियन फेडरल स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस (Roscosmos) के मुताबिक, यह स्पेसवॉक 7 घंटे, 45 मिनट तक चली। स्पेसवॉक सुबह 10.59 बजे शुरू हुई थी और शाम 6.44 बजे खत्म हुई। चालक दल के सदस्यों ने तुरंत उस छिद्र का पता लगा लिया और उस छोटे छिद्र को बंद कर दिया। इसके चलते दबाव में हल्की कमी आयी थी। अंतरिक्ष अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन अब संचालन के लिहाज से सुरक्षित है।
Spacewalkers spot the patched hole on the hull of the Soyuz crew vehicle where a pressure leak was detected and fixed in August. #AskNASA | https://t.co/yuOTrYN8CV pic.twitter.com/Rt37VmvVZ1
— Intl. Space Station (@Space_Station) December 11, 2018
The "eureka" moment. Spacewalkers find the "small black dot" where controllers believe the area of the fixed pressure leak is located on the Soyuz crew vehicle. #AskNASA | https://t.co/yuOTrYN8CV pic.twitter.com/NFNOIPTkW1
— Intl. Space Station (@Space_Station) December 11, 2018
Two spacewalkers work 263 miles above Earth performing a high-flying vehicle inspection on a Soyuz crew ship that will return three Exp 57 crew members home next week. #AskNASA | https://t.co/yuOTrYN8CV pic.twitter.com/FLH2bNzXDf
— Intl. Space Station (@Space_Station) December 11, 2018
Cosmonauts Oleg Kononenko and Sergey Prokopyev cutting into the insulation on the Soyuz orbital module to examine the area of a pressure leak detected and fixed in August. #AskNASA | https://t.co/yuOTrYN8CV pic.twitter.com/axLt0EXuVC
— Intl. Space Station (@Space_Station) December 11, 2018
Spacewalker Oleg Kononenko begins cutting into the insulation on the Soyuz crew vehicle where a pressure leak was detected and fixed in August. #AskNASA | https://t.co/yuOTrYN8CV pic.twitter.com/I4JMjewB5h
— Intl. Space Station (@Space_Station) December 11, 2018
And another spectacular shot of spacewalker Oleg Kononenko working outside the Soyuz orbital module preparing to begin inspection work as the Earth passes below. #AskNASA | https://t.co/yuOTrYN8CV pic.twitter.com/N2RnfETpIV
— Intl. Space Station (@Space_Station) December 11, 2018
This time-lapse video shows the out-of-this-world ride Oleg Kononenko took on the tip of the Strela boom operated by Sergey Prokopyev to the Soyuz crew vehicle worksite. #AskNASA | https://t.co/yuOTrYN8CV pic.twitter.com/UrGI3g8zDP
— Intl. Space Station (@Space_Station) December 11, 2018
रूसी एस्ट्रोनॉट ओलेग कोनोशेंको की यह चौथी, जबकि सर्गेई प्रोकोप्येव की दूसरी स्पेसवॉक थी। बीते 29 अगस्त के अंत में अंतरिक्ष स्टेशन पर प्रेशर लीक महसूस हुआ था जिसके बाद पता चला कि समस्या सोयुज में है। रिसाव के स्रोत को खोजने के कुछ घंटों के अंदर एक्सपेंडिशन 56 के क्रू ने छेद को सील कर दिया और स्टेशन पर तब से स्थिर दबाव बना हुआ था। यह 2 एमएम का एक छेद था।
अपने स्पेसवॉक में ओलेग कोनोशेंको और सर्गेई प्रोकोप्येव ने पहले तो पूरे स्पेसयान सोयुज का बाहर से निरक्षण किया और फिर एक जगह पर उन्होंने स्पेसयान की काफी देर तक मरम्मत की। नासा के मुताबिक, अंतरिक्ष यात्री परिक्रमा करती हुई लैबोरेटरी की असेंबली और रखरखाव में सहायता के लिए स्टेशन के बाहर कुल 54 दिन, 16 घंटे और 40 मिनट बिता चुके हैं। अब इसमें मंगलवार को हुए स्पेसवॉक के 7 घंटे और जुड़ गए हैं।