IPL 2020 : मुंबई के इन 6 खिलाड़ियों के सामने दिल्ली नहीं जमा पाई अपने पैर

By: Ankur Fri, 06 Nov 2020 1:24:11

IPL 2020 : मुंबई के इन 6 खिलाड़ियों के सामने दिल्ली नहीं जमा पाई अपने पैर

आईपीएल के 13वें सीजन का पहला क्वालिफायर मुंबई ने अपने नाम किया और दिल्ली को 57 रन की हार का स्वाद चखा फाइनल में पहुंच गई हैं। मुंबई का प्रदर्शन बेहतरीन रहा जहा पहले बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया तो फिर गेंदबाजों ने विकेट चटक टीम को जीत की ओर ले गए। मुंबई के आगे दिल्ली कैपिटल्स को यहां हर क्षेत्र में शिकस्त मिली और उसे एकतरफा मुकाबले में मैच गंवाना पड़ा। आज इस कड़ी में हम आपको मुंबई के उन खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके प्रदर्शन के आगे दिल्ली अपने पैर नहीं जमा पाई और बड़ी हार झेलनी पड़ी।

जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अहम मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाओं की कमर तोड़ दी। उन्होंने दिल्ली को शुरुआती और बड़े झटके दिए। बुमराह ने चार ओवर की गेंदबाजी में मात्र 14 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स को अपना शिकार बनाया।

ईशान किशन

टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन का बल्ला एक बार फिर से जमकर चला। एक समय चार विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही मुंबई की पारी को किशन ने संभाला। उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम की तरफ से सर्वाधिक 55 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए।

सूर्यकुमार यादव

टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा। उन्होंने इस सीजन अपना एक और अर्धशतक लगाया। यादव ने 38 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए।

हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने फिर से तूफानी पारी खेली। उन्होंने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरे और टीम के स्कोर को 200 तक ले गए। पांड्या ने मात्र 14 गेंदों में पांच छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए।

क्विंटन डिकॉक

विकेटकीपर बल्लेबाज डिकॉक का भी फॉर्म बरकरार रहा। उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और मात्र 25 गेंदों में 40 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।

ट्रेंट बोल्ट

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का तूफान फिर से देखने को मिला। बोल्ट ने पहले ही ओवर में तीन गेंदों के अंतराल पर पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को शून्य पर पवेलियन भेजा। बोल्ट ने मात्र दो ओवर की गेंदबाजी में नौ रन दिए और दो विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक मैडेन ओवर भी फेंका।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : दिल्ली को हराकर मुंबई पहुंची फाइनल में, इशान-हार्दिक ने जोड़े 23 गेंदों में 60 रन

# ट्रेलब्लेजर्स ने हासिल की एकतरफा जीत, मिताली की टीम वेलोसिटी को मिली करारी हार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com