यूपी इन्वेस्टर्स समिट : मुकेश अंबानी 10,000 करोड़ इन्वेस्ट करेंगे, जियो के जरिये 14 हजार रोजगार यूपी में उपलब्ध कराएंगे
By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Feb 2018 12:35:02
मुकेश अंबानी ने यूपी के विकास को लेकर कहा कि वह यूपी के विकास के लिए हर स्तर पर मदद करने के लिए तैयार है। अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने कहा, 'मुझे यूपी का सेवा करने का मौका मिले, यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सेवा करने के उद्देश्य से ही मैं आज यहां पर उपस्थित हुआ हूं।'
मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो के जरिये हम 14 हजार रोजगार यूपी में उपलब्ध कराएंगे। वहीं रिलायंस के अन्य उपक्रमों के जरिए 1 लाख से अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं लखनऊ में आकर खुश हूं। किसी राजधानी को निवेश समिट के लिए इतना खूबसूरत सजा नहीं देखा।' उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी का सपना उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। हम सब मिल कर इसे पूरा करेंगे।'
मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी कोशिश डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ा रहे हैं, जियो यूपी में अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्ट कर चुका है। दिसंबर 2018 तक जियो यूपी के हर गांव में मौजूद होगा।
मुकेश अंबानी ने समिट में कहा कि जियो यूपी में अगले 3 साल में 10 हजार करोड़ निवेश करेगा।