
बीते दिन रविवार को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ था। चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से रौंद डाला। सीजन में यह पहला मौका था जब किसी टीम ने दुबई में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस ने चेन्नई के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की, जिसके बूते टीम किंग्स इलेवन पंजाब के 179 के स्कोर को आसानी से पार कर पाया।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को आईपीएल में एक और मुकाम हासिल किया। जी हां, रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 18वें मुकाबले में धोनी ने केएल राहुल का कैच लपका। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में बतौर विकेटकीपर 100 कैच लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने केएल राहुल को धोनी के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।
MS Dhoni adds another feather to his cap.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
Gets to 100 catches as a wicketkeeper in the IPL 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/FWNd6Y7FvP
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों में 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें कि आईपीएल में बतौर विकेटकीपर धोनी से ज्यादा कैच सिर्फ दिनेश कार्तिक ने लिए हैं। कार्तिक के नाम आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 103 कैच दर्ज हैं।
रविवार को आईपीएल के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से रौंद डाला। सीजन में यह पहला मौका था जब किसी टीम ने दुबई में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस ने चेन्नई के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की, जिसके बूते टीम किंग्स इलेवन पंजाब के 179 के स्कोर को आसानी से पार कर पाया।














