बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर का काटा चालान, तो गुस्से में आकर थाने की काट दी लाइट

By: Pinki Fri, 20 Sept 2019 09:42:27

बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर का काटा चालान, तो गुस्से में आकर थाने की काट दी लाइट

नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) के तहत देशभर में भारी भरकम चालान कट रहे है। हालाकि, इसके चलते लोगों में आक्रोश भी है। लोग कई बार चालान को लेकर ट्रैफिक पुलिस से उलझ भी रहे है। वही मेरठ में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) का चालान (Challan) काट दिया तो गुस्से में आकर इंजीनियर ने थाने की बिजली ही काट दी।

गुरुवार को तेजगढ़ी चौराहे पर जेई सोम प्रकाश गर्ग बिना हेलमेट लगाए स्कूटी से जा रहे थे। रास्ते में चौराहे पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने उन्हें रोका और गाड़ी के कागज दिखाने को कहा। जेई ने अपनी ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और आरसी दिखाई। लेकिन उनके पास इंश्योरेंस (Insurance) और पोल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) नहीं था और न ही उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। चालान कटता देख जेई ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया। लेकिन फिर भी उनका तीन हजार का चालान काट दिया गया। जिससे नाराज जेई ने थाने और चौकी की बिजली कटवा दी। इस दौरान जेई और हेड कॉन्स्टेबल में सड़क पर जमकर बहसबाजी भी हुई।

बिजली कटते ही पुलिस विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर ने पता किया तो जेई की स्कूटी का चालान काटने के बदले में बिजली काटने की बात सामने आई। फिर इंस्पेक्टर ने बिजली विभाग के बड़े अफसरों से संपर्क कर बिजली जुड़वाने की गुहार लगाई। इसके बाद देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि थाने का 27000 रुपए का बिल भुगतान नहीं हुआ है। चौकी के बिल की जानकारी उनके पास नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com