'मन की बात' में नरेंद्र मोदी ने कहा मजबूत इच्छाशक्ति हो तो महिलाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं
By: Priyanka Maheshwari Sun, 28 Jan 2018 1:18:02
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 40वीं कड़ी में कहा कहा कि महिलाओं के पास अगर मजबूत इच्छाशक्ति हो तो उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
मोदी ने अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला को उनकी पुण्यतिथि (एक फरवरी) से पहले याद करते हुए कहा कि कल्पना ने सभी भारतीयों खासकर युवतियों को बहुमूल्य संदेश दिया है।
मोदी ने कहा कि भारत में महिलाएं हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं और पूरे विश्व को चकित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र वेदों के कई छंद महिलाओं द्वारा रचे गए थे।
उन्होंने 2018 के अपने पहले रेडियो कार्यक्रम में कहा, "मैं आपको बताता हूं कि एक बेटी 10 बेटों के बराबर है। जो पुण्य हम 10 बेटों से प्राप्त करते हैं, वह हमें केवल एक बेटी से प्राप्त हो सकता है।"