पंजाब : कोरोना ने ली एक और जान, पेड़ पर लटक शख्स ने की आत्महत्या

By: Ankur Thu, 23 July 2020 6:24:13

पंजाब : कोरोना ने ली एक और जान, पेड़ पर लटक शख्स ने की आत्महत्या

कोरोना के कहर से सभी वाकिफ है कि किस तरह संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं और इससे होने वाली मौतों का भी। लेकिन इसी का ही दूसरा हिस्सा हैं कोरोना की वजह से नौकरी जाने का और निराश होकर मौत को गले लगाने का। जी हां, लॉकडाउन के चलते लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा हैं और गुजारा करना भी मुश्किल हो गया हैं। इसका एक हादसा देखने को मिला पंजाब के बठिंडा में जहां अमरपुरा में रहने वाले रमेश कुमार ने लॉकडाउन की वजह से मानसिक परेशानी में आकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को उसका शव रेलवे लाइन के पास एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया है। मृतक की पहचान अमरपुरा बस्ती की गली नंबर 3 में रहने वाले रमेश कुमार पुत्र मदन लाल के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार शहर के अमरीक सिंह रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में काम करता था। कोरोना लॉकडाउन में नौकरी चली जाने के कारण वह बेरोजगार हो गया और मानसिक रूप से परेशान रहने लग गया था। गुरुवार सुबह वह बिना बताए घर से कहीं चला गया। दोपहर बाद उसकी लाश रेलवे लाइन के पास पेड़ से लटकी मिली।

सूचना के बाद जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाकर मोर्चरी भिजवाया। इसी बीच सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जीआरपी के एएसआई सौदागर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे मोहित के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई के बाद लाश का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है।

ये भी पढ़े :

# गुजरात सरकार की अधिसूचना के विरोध में निजी स्कूलों ने निलंबित की ऑनलाइन कक्षाएं

# रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा लॉन्च किया गया डिजिटल प्लेटफॉर्म 'मनोदर्पण', जानें किस तरह कम करेगा यह स्टूडेंट्स का तनाव

# आंध्रप्रदेश : सरकार ने दी राज्य में 5 सितंबर से स्कूल खोलने की जानकारी

# कारगिल विजय दिवस : आखिर कैसे इजराइल की मदद से मिली थी इस जंग में कामयाबी

# कारगिल विजय दिवस : ‘साइलेंट मूवमेंट’ बनी थी इस युद्ध ने जीत की खास ट्रिक

# कारगिल विजय दिवस : आप शायद ही जानते होंगे इस युद्ध से जुड़ी हैरान करने वाली ये 5 बातें

# कारगिल विजय दिवस : 74 दिन तक कुछ इस तरह चला था यह पूरा घटनाक्रम

# कारगिल विजय दिवस : पाकिस्तान की धोखाधड़ी को दर्शाता है यह युद्ध, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com