मकर सक्रांति 2019 : राजनीति का महासंग्राम अब पतंगों पर आया नजर...

By: Priyanka Maheshwari Tue, 08 Jan 2019 4:00:42

मकर सक्रांति 2019 : राजनीति का महासंग्राम अब पतंगों पर आया नजर...

देश की राजनीति के केंद्र बिंदु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच पतंग के पोस्टर पर भी मुकाबला बना हुआ है। इस बार मकर संक्रांति पर गुजरात से बनकर आई ऐसी ही पतंगें आकाश में उड़ती नजर आएंगी। मकर संक्रांति (14 जनवरी) को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। शहर में तोपखाना क्षेत्र में मुख्य रूप से पतंग की दुकानें लगाई जाती हैं। तोपखाना में पतंग का बाजार अब पूरी तरह सज चुका है। इस साल बाजार में मोदी और राहुल की तस्वीरों वाली पतंगें खासतौर पर पसंद की जा रही है। गुजरात से बनकर आई फोटो प्रिंट पन्नी वाली पतंग में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तस्वीर है। इस पर दोनों की तस्वीर के साथ महासंग्राम लिखा हुआ है। बड़े साइज के इस पतंग के दाम 40 रुपए प्रति पतंग हैं।

makar sankranti,modi and rahul,makar sankranti 2019,politics,narendra modi,rahul gandhi ,मकर सक्रांति 2019

वहीं बच्चों को लुभाने के लिए कारोबारियों ने छोटा भीम, डोरेमोन, अलादीन, मिकी माउस जैसे कार्टून किरदारों के चित्र वाली पतंगें तैयार की हैं। युवाओं के लिए सलमान, शाहरुख, रणबीर, रणवीर, आलिया सहित अन्य फिल्मी स्टार्स की तस्वीरों वाली पतंगें बनाई गई हैं। खेलों में युवाओं की बढ़ती रूचि भी पतंग निर्माताओं ने ध्यान में रखा है। मैरी कॉम, सुशील कुमार, अभिनव बिंद्रा सहित अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरों वाली पतंग भी इस साल विशेष रूप से तैयार की गई है।

makar sankranti,modi and rahul,makar sankranti 2019,politics,narendra modi,rahul gandhi ,मकर सक्रांति 2019

पतंग मटेरियल पर 18% जीएसटी, इस साल पांच प्रतिशत तक बढ़ गए दाम : पतंग और मांजा भी इस साल महंगे हो गए हैं। पतंग कारोबारी मोहम्मद युनूस ने बताया जीएसटी लगने के कारण इस साल पतंगें 5 प्रतिशत तक महंगी हो गई हैं। कमान, कागज, पेपर, पन्नी आदि पतंग मटेरियल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाई गई है। इसका सीधा असर पतंग की लागत पर पड़ा है। चूंकि थोक में कारोबारी माल मंगवाते हैं इसलिए अधिक राशि पतंग पर नहीं बढ़ी है। हालांकि पतंग कारोबारियों का मानना है कि दाम बढ़ने के बावजूद ग्राहकी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com