ताश के पत्तों की तरह ढह गया जिलानी अपार्टमेंट, 5 साल के बच्चे को मलबे से जिंदा निकाला गया, अब तक 10 की हुई मौत

By: Pinki Mon, 21 Sept 2020 09:40:35

ताश के पत्तों की तरह ढह  गया जिलानी अपार्टमेंट, 5 साल के बच्चे को मलबे से जिंदा निकाला गया, अब तक 10 की हुई मौत

महाराष्ट्र में ठाणे स्थित भिवंडी में रविवार रात 3 बजकर 40 मिनट पर तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इमारत के गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। अभी भी मलबे में 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने 20 लोगों को बाहर निकाला। एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operations) में लगी हुई हैं। एनडीआरएफ ने मलबे में दबे एक पांच साल के बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया है। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, मासूम की जान खतरे से बाहर है।

maharashtra,bhiwandi,jilani apartment,collapse,dangerous building list,rescue operation,news ,महाराष्ट्,भिवंडी,इमारत

बताया जा रहा है कि साल 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट के एक घर का आधा हिस्सा देर रात ढह गया। भिवंडी निजामपुर नगरनिगम की माने तो जिलानी अपार्टमेंट, खतरनाक बिल्डिंग की लिस्ट में नहीं थी।

maharashtra,bhiwandi,jilani apartment,collapse,dangerous building list,rescue operation,news ,महाराष्ट्,भिवंडी,इमारत

इस बिल्डिंग में ग्राउंड और तीन फ्लोर थे। बिल्डिंग में कुल 40 फ्लैट है, जिसमें से 150 लोग रहते हैं। मौके पर ठाणे जिला प्रशासन, ठाणे डिजास्टर रिस्पान्स फोर्स के 15 जवान और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के 30 जवान मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

maharashtra,bhiwandi,jilani apartment,collapse,dangerous building list,rescue operation,news ,महाराष्ट्,भिवंडी,इमारत

मलबे से बाहर निकाले गए लोगों में मोबिन शेख, सलमानी, रुक्सार कुरैशी, मोहम्मद अली, सबीर कुरैशी शामिल हैं। इसके अलावा मरने वालों में जुबैर, फैजा, अयशा, बब्बू शामिल है।

maharashtra,bhiwandi,jilani apartment,collapse,dangerous building list,rescue operation,news ,महाराष्ट्,भिवंडी,इमारत

ये भी पढ़े :

# मुंबई / ठाणे के भिवंडी में 3 मंजिला इमारत गिरी, 10 की मौत, 25 लोगों के फंसे होने की आशंका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com