हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना / नांदेड में झरने के पास पिकनिक मनाने गए परिवार के 5 सदस्य लापता, तीन के मिले शव, दो की तलाश जारी

By: Pinki Fri, 02 Oct 2020 6:35:33

हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना / नांदेड में झरने के पास पिकनिक मनाने गए परिवार के 5 सदस्य लापता, तीन के मिले शव, दो की तलाश जारी

महाराष्ट्र के नांदेड़ में उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब एक परिवार के तीन लोगों का शव सहस्त्रकुंड झरने के पास से बरामद हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बरामद शवों में एक महिला, उसका पति और उनका एक नाबालिग बेटा है। जबकि दो बेटियों का अभी पता नहीं चला है। गोताखोर झरने में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। बता दे, परिवार के 5 सदस्य एक सप्ताह पहले यहां घूमने के लिए आए थे और सभी लापता हो गए थे। पुलिस ने बताया कि नांदेड़ के रहने वाले प्रवीण वालेमेश्वर जिनकी उम्र 45 बताई गई है हदगांव तालुका में एक बड़े किराना व्यापारी थे। पिछले कई महीनों से उनका अपने भाई के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। ताज्जुब की बात यह है कि अगर परिवार के सदस्य झरने में बहे तो किसी ने उन्हें डूबते हुए क्यों नहीं देखा? ऐसे में पुलिस इसे हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना तीनों एंगल को लेकर जांच कर रही है। 25 सितंबर की देर रात जब परिवार घर नहीं लौटा तो रिश्तेदारों ने ही इनके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

जानकारी के मुताबिक, नांदेड़ के रहने वाले प्रवीण वालेमेश्वर अपनी पत्नी (40), दो बेटियों (20 और 13) और बेटे (11) के साथ 25 सितंबर को सहस्त्रकुंड झरने के पास पिकनिक मनाने गए थे।

आज भी हो रही है शवों की तलाश

इसके बाद से लगातार गोताखोर और स्थानीय पुलिस टीम इनकी तलाश कर रही थी। पेंगंगा नदी पर स्थित यह जलप्रपात नांदेड़ और यवतमाल जिलों में फैला हुआ है। यवतमाल जिले से 28 और 29 सितंबर को दो शव मिले थे और तीसरा शव आज बरामद हुआ है। अन्य की तलाश में गोताखोर की एक टीम तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि तेज बहाव में शव नदी में आगे बह गया है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : चाचा ही करता रहा भतीजी के साथ दुष्कर्म, धमकी के डर से घर पर नहीं बताई गर्भवती होने की बात, दिया बच्ची को जन्म

# बिहार / आरा में बालू कारोबारी को गोलियों से भूना, हुई मौत

# हाथरस केस पर CM योगी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अपराधियों को ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा

# हाथरस कांड / पुलिस की धक्का-मुक्की में गिरे डेरेक ओ ब्रायन, TMC नेता बोलीं- पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज खींचे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com