मध्य प्रदेश / ग्वालियर में मोमोज बेचने वाला निकला कोरोना (+), प्रशासन के उड़े होश

By: Pinki Mon, 22 June 2020 8:32:31

मध्य प्रदेश / ग्वालियर में मोमोज बेचने वाला निकला कोरोना (+), प्रशासन के उड़े होश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में प्रशासन के उस समय होश उड़ गए जब मोमोज का ठेला लगाने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीज से पिछले एक हफ्ते में मोमोज खरीदने वालों एवं उसके संपर्क में आए लोगों को जिला अस्पताल में आकर अपना कोरोना जांच कराने की हिदायत दी है। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट प्रदीप तोमर ने बताया कि प्रशासन की इस अपील के बाद इस कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से मोमोज खरीदने वाले 12 लोगों ने सोमवार को मुरार के जिला अस्पताल में संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि अगले एक दो दिन में उसके संपर्क में आये और लोग भी जांच के लिए आने की उम्मीद है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क पर ठेला लगाने वाला 28 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार शाम को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली थी। वह ग्वालियर में गोला का मंदिर और मुरार स्थित सीपी कॉलोनी के पास हॉट मोमोज का ठेला लगाता है।

ग्वालियर कलेक्टर ने कहा कि ठेले वाले की 17 जून को तबीयत बिगड़ी थी। बुखार होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया गया था। युवक के सैंपल कोरोना जांच के लिए भी लिए गए थे। जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है।

उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रशासन उन ग्राहकों को खोजने में लगा है, जिन्होंने पिछले एक हफ्ते में इस व्यक्ति से मोमोज खरीदे हैं। कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन ने जनता से अपील की है कि जिन लोगों ने इन दोनों स्थानों से उससे मोमोज खरीदे हैं, वे मुरार के जिला अस्पताल में अपनी जांच करा सकते हैं।

एसडीएम ने बताया कि इस विक्रेता के भाई सहित पूरे परिवार की भी कोविड-19 जांच कराई गई है और सभी को क्वारंटाइन कर दिया है। मालूम हो कि ग्वालियर जिले में अब तक 286 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com