बड़ी खबर : गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट

By: Pinki Sat, 03 Mar 2018 1:34:01

बड़ी खबर : गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी गिरावट

एक मार्च से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में कटौती के साथ-साथ सब्सिडी वाले सिलेंडर के भी दाम घटा दिए हैं। इसके अलावा कॉमर्शियल इस्तेमाल में आने वाले 19 किलोग्राम के रसोई सिलेंडर के दाम में भी कटौती की गई है।

बिना सब्सिडी वालें सिलेंडर हुए सस्ते

बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 45.50 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है। वहीं,

- राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 47 रुपए की कटौती के बाद 689 रुपए में मिलेगा
- कोलकाता में यह 45.50 रुपए की कटौती के साथ 711.50 रुपये,
- मुंबई में 47 रुपए की कटौती के बाद 661 रुपए
- चेन्नई में 46.50 रुपए घटकर 699.50 रुपए

सब्सिडी वाले सिलेंडर भी हुए सस्ते

सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 2.5 रुपए से अधिक की कटौती की गई है। एक मार्च से सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए

- दिल्ली में 493.09 रुपए देने होंगे। पहले इसकी कीमत 495.63 रुपए थी।
- कोलकाता में इसकी कीमत 2.53 रुपए घटाकर 496.60 रुपए
- मुंबई में 2.55 रुपए घटाकर 490.80 रुपए
- चेन्नई में 2.48 रुपये घटाकर 481.21 रुपए

कॉमर्शियल सिलेंडर भी हुए सस्ते

इसी तरह 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में सात रुपए से लेकर 80 रुपए तक की कटौती कर दी गई है।

- दिल्ली में इसकी कीमत 78.50 रुपए घटाकर 1230 रुपये,
- कोलकाता में 77 रुपए घटाकर 1270.50 रुपये
- मुंबई में 79 रुपये घटाकर 1181 रुपये
- चेन्नई में 80 रुपये घटाकर 1307 रुपए प्रति सिलेंडर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com