अलवर : प्रेमी युगल ने दी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान, 3 महीने बाद होनी थी छात्र की शादी

By: Ankur Mon, 08 Mar 2021 4:09:23

अलवर : प्रेमी युगल ने दी ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान, 3 महीने बाद होनी थी छात्र की शादी

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जहां बेटियों का सम्मान किया जा रहा है वहीँ दूसरी ओर अलवर में भूगोर पुलिया के पास एक छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव मुर्दाघर में रखवाया। उनके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर दोनों की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित किया। सोमवार सुबह करीब 11 बजे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

छात्रा 12वीं में पढ़ती थी। वह पिनान की रहने वाली थी। वहीं युवक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह मालाखेड़ा के पास पूनखर गांव का रहने वाला था। छात्रा की तीन महीने बाद 14 मई को शादी तय थी। इससे पहले ही छात्रा अपने प्रेमी के साथ भाग गई। छात्रा की उम्र करीब 18 साल थी।

पुलिस ने बताया कि पूनखर निवासी 22 साल का युवक लोकेश पुत्र रामखिलाड़ी मीणा मालवीय नगर में किराए पर रहता था। यहीं पर कोचिंग करता था। दो दिन पहले युवक छात्रा को उसके गांव से रात को लेकर भागा था। पहले वे जयपुर गए। ग्रामीणों ने बताया कि युवक 5 मार्च की रात को लड़की को मोटरसाइकिल से लेकर गया। पहले दिन वे मोटरसाइकिल से ही जयपुर गए। अगले दिन 6 मार्च को छात्रा के परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर युवक का पता लगाया। इसके अगले दिन यानी 7 मार्च को पुलिस युवक के घर भी पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक, युवक व छात्रा को यह पता लग गया था कि पुलिस उनको तलाश कर रही है। इस कारण वे मालवीय नगर में कमरे पर भी नहीं रुके। इधर-उधर घूमते रहे। दोनों को लगा कि अब उनके पास कोई रास्ता नहीं है। इसके बाद 8 मार्च को तड़के करीब 3 बजे दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : पड़ोसी दुकानदार की मदद करना पड़ा भारी, खाते से उड़े 70 हजार रुपए

# धौलपुर : नशीला पदार्थ खिलाकर 13 वर्षीय नाबालिक से दरिंदगी, बेहाेशी की हालत में फेंका सड़क पर

# जयपुर : 27 साल के आदमी से कराई जा रही थी 13 वर्षीय नाबालिग की शादी, किया गया रेस्क्यू

# भरतपुर : शराबी पति की मारपीट से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी, दर्ज हुआ दहेज हत्या का मामला

# उदयपुर : ऑपरेशन क्लीन में मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, पकडे गए 60 मोटरसाइकिल चुराने वाले दो बदमाश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com