लंदन: अंतिम सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे विजय माल्या, किसी भी क्षण फैसला आने की उम्मीद
By: Priyanka Maheshwari Tue, 31 July 2018 3:26:58
स्वदेश लौटने और कानून का सामना करने की इच्छा जता चुके शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर आज लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई शुरू हो चुकी है। इससे पहले कोर्ट परिसर पहंचे विजय माल्या ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया। बता दें कि लंदन कोर्ट माल्या के भारत आने पर आज अपना फैसला सुनाएगा।
मामले की अंतिम सुनवाई में किसी भी क्षण फैसला आने की उम्मीद है। वहीं कोर्ट के फैसले और माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार को भी बहुत उम्मीदें हैं। सीबीआई और ईडी दोनो की टीमें लंदन पहुंच चुकी है। अगर कोर्ट से भारत की उम्मीदों के खिलाफ फैसला आता है तो ऐसे में बिना समय गंवाए सीबीआई और ईडी लंदन की सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सकते हैं।
वहीं प्रत्यर्पण पर भारत के खिलाफ केस लड़ रहे माल्या को कोर्ट से अपने पक्ष में फैसले की उम्मीदें होंगी। बता दें कि बीते 3, 4 माह से दोनों पक्ष (भारत सरकार और माल्या के वकील) की तरफ से जज एम्मा आर्बुथनॉट के पास लिखित में अपने तर्क जमा किया जा रहे थे।
भारत सरकार की ओर से क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रवक्ता ने कहा कि न्यायाधीश आर्बुथनॉट मामले पर अंतिम सुनवाई करेंगी और फैसले को सुरक्षित रख लिया जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले 27 अप्रैल को कोर्ट ने भारतीय केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)की तरफ से जमा कराए गए बहुत सारे सबूतों को स्वीकार कर लिया है। सबूत स्वीकार किए जाने से माल्या को वापस ले जाने के लिए चल रहे भारतीय खेमे के प्रयासों को उत्साह मिला था और सफलता की उम्मीद बढ़ गई थीं।
#Visuals from outside London's Westminster court where hearing against Vijay Mallya in an extradition case is underway pic.twitter.com/x4fBSsxJIg
— ANI (@ANI) July 31, 2018