झारखंड : मोदी की रैली में काले कपड़े पर रोक नहीं, विरोध के बाद फैसला वापस

By: Pinki Fri, 04 Jan 2019 09:54:22

झारखंड : मोदी की रैली में काले कपड़े पर रोक नहीं, विरोध के बाद फैसला वापस

लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री झारखंड के पलामू जिले में 5 जनवरी को रैली करने जा रहे है। इस रैली में पहले काली चीजें ना पहनकर आने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन विवाद के बाद अब इसे वापस ले लिया गया है। पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अब किसी भी रंग के कपड़े पहनकर आ सकते हैं।

आपको बता दें कि पिछले आदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा आदेश दिया गया था कि प्रधानमंत्री की रैली में काले कपड़े पहनकर नहीं आ सकते हैं। इनमें काले मोजे, बैग, जूते, पर्स और टोपियों तक प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी। इस आदेश के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक दलों ने काफी विरोध किया था। जिसके बाद फैसला वापस लेना पड़ा। हालांकि, पुलिस ने अपील की है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाबलों का सहयोग करने की जरूरत है। दरअसल, स्थानीय शिक्षकों ने धमकी दी थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली में काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे।

loksabha election,narendra modi,palamu,jharkhand ,पलामू,नरेन्द्र मोदी,झारखण्ड,लोकसभा चुनाव,रैली,काले रंग के कपडे

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री यहां मंडल बांध सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जोकि वर्ष 1972 से लंबित है। बांध का निर्माण 2500 करोड़ रुपये की लागत से होगा। मोदी इसके अलावा पलामू और गढ़वा जिलों में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति के मद्देनजर एक पाइपलाइन की आधारशिला भी रखेंगे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव ऐलान से पहले करीब 100 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी इस बार पूर्वी राज्यों पर फोकस कर रही है। बुधवार को पंजाब के गुरदासपुर में रैली कर प्रधानमंत्री ने अपने अभियान की शुरुआत की।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com