मध्य प्रदेश : कर्ज माफी को लेकर किसान का फूटा गुस्सा, ज्योत‍िराद‍ित्य स‍िंधिया के सामने कही यह बात

By: Pinki Sat, 11 May 2019 1:10:10

मध्य प्रदेश : कर्ज माफी को लेकर किसान का फूटा गुस्सा, ज्योत‍िराद‍ित्य स‍िंधिया के सामने कही यह बात

मध्य प्रदेश के व‍िधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने क‍िसानों से वादा क‍िया था मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बनते ही 10 द‍िन में वह 2 लाख रुपये तक का क‍िसानों का कर्जा माफ कर देगी। अब 5 महीने बीतने के बाद भी क‍िसानों की कर्ज माफी पर गफलत बनी हुई है। वही लोकसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार भले ही घर-घर में ये प्रचार कर रही हो क‍ि क‍िसानों का दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ हुआ है लेक‍िन असलियत क्या है इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब गुना-श‍िवपुरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत‍िराद‍ित्य स‍िंध‍िया की सभा में एक किसान ने कैमरे के सामने ही कर्ज माफी की पोल खोलकर रख दी।

lok sabha election 2019,farmer,reaction,jyotiraditya scindia,karz maafi,guna,kamalnath sarkar ,किसान, प्रतिक्रिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कर्ज माफी, गुना, कमलनाथ,लोकसभा  चुनाव 2019

दरअसल, गुना-श‍िवपुरी लोकसभा क्षेत्र के करोद में ज्योत‍िराद‍ित्य स‍िंधिया की सभा चल रही थी। वहां स‍िंधिया ने जैसे ही कर्ज माफी की बात की तो वहां एक क‍िसान भड़क उठा। क‍िसान ने वहां कैमरे के सामने ही बोलना शुरू कर द‍िया क‍ि दो लाख रुपये की कर्ज माफी कहां हुई है? कर्ज वसूलने के ल‍िए मेरे घर तीन बार पुल‍िस आ चुकी है।

lok sabha election 2019,farmer,reaction,jyotiraditya scindia,karz maafi,guna,kamalnath sarkar ,किसान, प्रतिक्रिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कर्ज माफी, गुना, कमलनाथ,लोकसभा  चुनाव 2019

इतना सुनते ही वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता इस क‍िसान को स‍िंध‍िया के पास ले गए। स‍िंध‍िया ने क‍िसान को चुप रहने की नसीहत दी और कहा क‍ि जब मौका दूंगा, तब बोलना। स‍िं‍ध‍िया क‍िसान को नीचे बैठाने लगे लेक‍िन क‍िसान नीचे बैठने को तैयार ही नहीं था।

lok sabha election 2019,farmer,reaction,jyotiraditya scindia,karz maafi,guna,kamalnath sarkar ,किसान, प्रतिक्रिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कर्ज माफी, गुना, कमलनाथ,लोकसभा  चुनाव 2019

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com