VIDEO जल उठा जयपुर : पांच थाना इलाको में कर्फ्यू , इन्टरनेट बंद...
By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 Sept 2017 11:58:44
जयपुर में कल देर रात हिंसा भड़क उठी जिसमे कई पुलिस वाले घायल हो गये , रामगंज समेत चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जानकारी के मुताबिक मामूली बात को लेकर शुक्रवार को यहां स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसके बाद कई वाहनों में आग लगा दी गई। भीड़ ने पावर हाउस को भी आग के हवाले कर दिया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद यहां तनाव की स्थिति को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक रामगंज में चौराहे के पास ठेला हटवाने की कोशिश करने के दौरान बाइक पर जा रहे कपल को पुलिस का डंडा लग गया। इसके बाद कहासुनी शुरू हुई जो हिंसा में तब्दील हो गई। गुस्साई भीड़ ने थाने में घुसने की भी कोशिश की। घटना में कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं और 1 व्यक्ति की मौत की भी खबर है। भीड़ ने कई पुलिस के वाहनों के साथ अन्य को भी नुकसान पहुंचाया।
थाने का घेराव करने के बाद उग्र भीड़ ने आगजनी और पथराव शुरू कर दिया तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में भीड़ को वहां से हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा लेकिन तब तक पुलिस के कई जवान पत्थरबाजों के हाथों जख्मी हो चुके थे।
पुलिस चिंतित कही बढ़ न जाये दंगे :
पुलिस को अब इस बात की चिंता सताने लगी थी कही यह आग साम्प्रदायिकता की ओर ना बढ़ जाए क्योकि इन दंगो में समुदाय विशेष के लोगो को अभी तक देखा गया था जिन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था उनका विरोध करने के लिए दुसरे सम्प्रदाय के लोग भी जमावड़ा लगाने लगे थे. पुलिस को दंगे रोकने के साथ ये डर भी सता रहा था कही ये दंगा कोई राजनेतिक या साम्प्रदायिक दंगो का रूप न लेले क्योकि ऐसे मामलो में कुछ राजनेतिक लोग अपना स्वार्थ साधने में लग जाते है।