माइनस अंक वाले अभ्यर्थी के शिक्षक बनने का मामला, सरकार करेगी सेवा नियमों में बदलाव

By: Ankur Wed, 17 Feb 2021 1:34:39

माइनस अंक वाले अभ्यर्थी के शिक्षक बनने का मामला, सरकार करेगी सेवा नियमों में बदलाव

बीते दिनों आरपीएससी की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती में एक महिला द्वारा भूगोल विषय में माइनस अंक लाने के बावजूद उसका चयन होने पर सवाल खड़े होने लगे थे। यह मुद्दा इतना गर्माया कि सरकार ने सेवा नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया हैं। सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए माइनस अंक वालों का चयन रोकने के लिए बदलाव के संकेत दिए जिसके अनुसार भर्ती परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक का क्राइटेरिया तय किया जा सकता है। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षा विभाग में राजस्थान शिक्षा सेवा नियमों के आधार पर भर्ती की जाती है। इनमें कुछ विसंगतियां थीं। इन्हें दूर करने के लिए सेवा नियमों की समीक्षा कर कुछ बदलाव किए जाएंगे।

सरकार का मानना है कि 50 साल पहले बने सेवा नियमों में कई विसंगतियां थी। इसमें बदलाव की जरूरत है ताकि सरकारी स्कूलों में योग्य शिक्षक मिल सके। एक्सपर्ट विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि सरकार में हर पद के लिए सेवा नियम बने हैं। इन नियमों में बदलाव की जरूरत है। सरकार आने वाले समय में 3 हजार पदों पर नई व्याख्याता भर्ती शुरू करेगी। ऐसे में नियम बदलने की मांग उठ रही है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : मार्च से प्रारंभ होगा टीकाकरण का तीसरा चरण, 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन

# जयपुर : इस एप के जरिए होगा बदमाशों का चेहरा बेनकाब, पुलिस ने शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट

# जयपुर : 20 हजार से ज्यादा का बिजली बिल सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट से होगा जमा, लागू होंगे नए नियम

# जयपुर : बसंत पंचमी पर बदला मौसम का मिजाज, देर शाम हुई हल्की बूंदाबांदी

# जयपुर : मकान पर छापा मार पुलिस ने पकडे 22 जुआरी, बरामद की 3.34 लाख रुपए की नकदी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com